15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA ODI: मैच को लेकर बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों से होगा वाहनों का आवागमन

IND vs SA ODI: रांची ट्रैफिक पुलिस ने क्रिकेट मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) से जुड़ने वाले रास्तों की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. साथ ही पार्किंग भी निर्धारित की गई है. यहां जानें वाहनों के आने-जाने का रूट व पार्किंग की पूरी डिटेल्स.

IND vs SA ODI: क्रिकेट मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम से जुड़ने वाले रास्तों की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. साथ ही पार्किंग भी निर्धारित की है. मैच शुरू होने से पूर्व स्टेडियम तक पहुंचने के लिए और मैच की समाप्ति के बाद स्टेडियम से निकलकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहनों को निर्धारित रूट से ही आना-जाना होगा.

मैच से पहले वाहनों के आने का रूट व पार्किंग

  • जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी, सिमडेगा से आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते प्रोजेक्ट भवन-धुर्वा गोलचक्कर- संत थॉमस स्कूल होते हुए आयेंगे और प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे.

  • कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा से आनेवाली वाहन रिंग रोड वाया लॉ यूनिवर्सिटी, दलादिली, नयासराय के रास्ते आयेंगे और तिरिल मोड़ स्थित पार्किंग में जायेंगे. इसके अलावा नयासराय मोड़ रिंग रोड सैंबो धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान पार्किंग में भी जा सकते हैं.

Also Read: IND vs SA ODI: रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे आज, मुकाबले के लिए JSCA स्टेडियम तैयार
मैच समाप्त हाने के बाद वाहनों के निकलने के लिए वैकल्पिक मार्ग

  • क्रिकेट मैच के समाप्त होने पर शालीमार बाजार एचइसी गेट बिरसा चौक, हिनू चौक, मौसीबाड़ी, गोल चक्कर, राजेंद्र चौक वाले रास्ते में जाम होने की संभावना है. ऐसे में वैकल्पिक मार्ग अपना कर अपने गंतव्य तक जाया जा सकता है.

  • रातू, मांडर, चान्हो क्षेत्र जाने के लिए – पार्किंग स्थल से तिरिल कुटे, नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जायेंगे.

  • नगड़ी, इटकी, बेड़ो क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल, कुटे, नवाटोली, नयासराय होते हुए रिंग रोड से नगड़ी होकर इटकी, बेड़ो जा पायेंगे़

  • कांके, पिठौरिया, ओरमांझी जाने के लिए पार्किंग स्थल से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से अपने गंतव्य की तरफ जा सकते हैं.

  • नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली, मुरी जाने के लिए पार्किंग स्थल से प्रोजेक्ट भवन होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे.

पासवाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • VIP पास : शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम नॉर्थ गेट के बगल वाले वीआइपी पार्किंग स्थल में जा सकेंगे.

  • लाल पास : जेएससीए स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.

  • मीडिया पास : सभी वाहन धुर्वा गोलचक्कर, धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जायेंगे.

  • सामान्य वाहन : संत थॉमस स्कूल के पास, प्रभात तारा मैदान, मियां मार्केट तीन मुहाना के पास, सखुआ बागान के पास, जवाहर लाल स्टेडियम पार्किंग, धुर्वा गोलचक्कर मैदान तिरिल मोड़ में पार्किंग करेंगे.

पुलिस पदाधिकारी और कर्मी कार्यस्थल पर समय से पहुंचे

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने मैच के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं. उपायुक्त ने कहा कि मैच के दौरान प्रशासनिक टीम जेएससीए की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी. वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मी कार्यस्थल पर समय से पहुंचे और मुस्तैदी से ड्यूटी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें