22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इंडेन के ग्राहक अपनी पसंद की किसी भी एजेंसी से ले सकेंगे गैस सिलिंडर, जानें झारखंड में कब से शुरू हो सकेगी ये सुविधा

गैस कंपनी ने संबंधित एरिया के पिन कोड के आधार पर गैस एजेंसियों की मैपिंग की है. मतलब यह है कि 834001 पिन कोड में संबंधित कंपनी की जितनी भी गैस एजेंसियां हैं, उनसे संबंधित ग्राहक गैस सिलिंडर ले सकेंगे. इसके लिए हर एजेंसियों ने ग्राहकों के पिन कोड की भी मैपिंग का काम पूरा कर लिया है.

Jharkhand News, Indane Customer New Scheme रांची : शहर के गैस उपभोक्ताओं को बुकिंग के बाद समय पर गैस सिलिंडर मिल सके, इसके लिए पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय ने नयी पहल की है. अपने उपभोक्ताओं के लिए इंडेन एजेंसी नयी सुविधा शुरू करने जा रही है. गैस एजेंसी की रेटिंग के आधार पर ग्राहक संबंधित किसी भी गैस एजेंसी से रिफिल बुक कर सकेंगे. वर्तमान में इंडेन के ग्राहक इंडेन की ही अन्य गैस एजेंसी से गैस ले पायेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सुविधा रांची के अलावा चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव और पुणे में शुरू की जा रही है. अगले सप्ताह से यह सुविधा रांची में शुरू हो जायेगी.

पिन कोड के आधार पर गैस एजेंसियों की मैपिंग :

गैस कंपनी ने संबंधित एरिया के पिन कोड के आधार पर गैस एजेंसियों की मैपिंग की है. मतलब यह है कि 834001 पिन कोड में संबंधित कंपनी की जितनी भी गैस एजेंसियां हैं, उनसे संबंधित ग्राहक गैस सिलिंडर ले सकेंगे. इसके लिए हर एजेंसियों ने ग्राहकों के पिन कोड की भी मैपिंग का काम पूरा कर लिया है.

डिलिवरी के आधार पर रेटिंग :

जिस गैस एजेंसी का फाइव स्टार रेटिंग है, वह दो दिन के भीतर गैस सिलिंडर की डिलिवरी कर रही है. वहीं फोर स्टार रेटिंग का मतलब चार दिन, थ्री स्टार का मतलब छह दिन, टू स्टार का मतलब आठ दिन और वन स्टार का मतलब आठ दिनों से अधिक समय में गैस सिलिंडर की डिलिवरी करने वालों से है. यह ग्राहकों को तय करना है कि वे किस एजेंसी से गैस के लिए बुकिंग करते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें