16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indane LPG Service In Jharkhand : रांची-जमशेदपुर में इंडेन की तत्काल एलपीजी सेवा होगी शुरू, जानें कब से शुरू होगी ये सेवा

इंडेन ने घरेलू गैस में भी तत्काल एलपीजी सेवा शुरू करने की बनायी योजना

Indane lpg service in jharkhand, indane new lpg service paln in jharkhand रांची : घरेलू रसोई गैस की बुकिंग के बाद सिलिंडर के लिए अब इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. इंडेन ने घरेलू गैस में भी तत्काल एलपीजी सेवा शुरू करने की योजना बनायी है. इससे खास कर एक सिलिंडर रखने वाले और कामकाजी लोगों को फायदा मिलेगा़ बुकिंग करने के बाद ग्राहकों को उसी दिन कम समय में गैस सिलिंडर पहुंचा दिया जायेगा़ रांची और जमशेदपुर में इसे शुरू करने की योजना है़

एक फरवरी से शुरू होने की संभावना :

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना को एक फरवरी से शुरू किये जाने की संभावना है़ ग्राहक अलग-अलग माध्यम से बुकिंग करेंगे, उसी में उनको तत्काल बुकिंग का विकल्प आयेगा़ तत्काल विकल्प चुनने पर गैस के कुल मूल्य में कुछ अतिरिक्त रुपये का भुगतान करना होगा़ सूत्रों का कहना है कि इस योजना को शुरू करने के लिए झारखंड से शहर का नाम भेज दिया गया है़

Also Read: CNG Station In Jharkhand : रांची वासियों के अच्छी खबर, इस महीने तक तीन और सीएनजी स्टेशन होंगे चालू
प्रीफर्ड टाइम एलपीजी डिलिवरी स्कीम :

कंपनी ने पहले भी प्रीफर्ड टाइम एलपीजी डिलिवरी स्कीम लांच की थी़ इसमें सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक गैस की डिलिवरी की जाती थी़ इसके लिए 20 से 50 रुपये अतिरिक्त डिलिवरी चार्ज लिया जाता था. अधिक प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है़

बुकिंग करने के बाद ग्राहकों को उसी दिन कम समय में गैस सिलिंडर पहुंचा दिया जायेगा

तत्काल विकल्प चुनने पर गैस के कुल मूल्य में कुछ अतिरिक्त रुपये का भुगतान करना होगा

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें