ट्यूलिप हॉस्पिटल के समक्ष मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन*हॉस्पिटल प्रबंधन के ऊपर ढाई लाख बकाया का आरोप
भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कामगार यूनियन के बैनर तले मजदूर रविवार से अनिश्चितकाल के लिए धरना पर बैठ गये हैं
रातू.
थाना क्षेत्र के सिमलिया रिंग रोड स्थित ट्यूलिप हॉस्पिटल के गेट के समक्ष भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कामगार यूनियन के बैनर तले मजदूर रविवार से अनिश्चितकाल के लिए धरना पर बैठ गये हैं. मजदूर हॉस्पिटल में पिछले दो वर्षों से बिल्डिंग निर्माण के कार्य में लगे हैं. मजदूरों व राज मिस्त्रियों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन पिछले छह महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं किया है. उनका लगभग 2.5 लाख रुपये बकाया है. प्रबंधक डॉ जितेंद्र सिन्हा पर बल्ली और पटरा समेत बिल्डिंग निर्माण में प्रयुक्त होनेवाले सभी सामान रखने का आरोप है. इधर भवन निर्माण संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ पंडित ने कहा कि हॉस्पिटल प्रबंधन जबतक मजदूरी का भुगतान नहीं कर देता है, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक और अधिकार के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी. मजदूरों ने हॉस्पिटल प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी भी की. मौके पर संघ के दयालचंद पंडित, रामाशीष राम, सुनील मिश्रा, विष्णु राणा, संतोष सिंह, सीताराम उरांव, सुनील राज व मजदूर शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
