24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2023: झारखंड के 7.5 लाख बेघरों के लिए ‘सीएम आवास योजना’ की मुख्यमंत्री कर सकते हैं घोषणा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री झंडोत्तोलन के बाद कई घोषणाएं कर सकते हैं. इसके तहत जहां राज्य के साढ़े सात लाख बेघरों को ‘सीएम आवास योजना’ की घोषणा कर सकते हैं, वहीं आपकी सरकार आपके द्वारा अभियान, सीएम फेलोशिप योजना समेत अन्य की घोषणा हो सकती है.

रांची, सुनील चौधरी : स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के 7.5 लाख ग्रामीण बेघरों के लिए आवास योजना शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं. इसका नाम ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ रखा गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ‘आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान’ के तीसरे चरण के शुभारंभ और ‘सीएम फेलोशिप प्रोग्राम’ की भी घोषणा कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की पहल

‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ पर सीएम लंबे समय से काम कर रहे थे. दरअसल, जब केंद्र सरकार की ओर से ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत राज्य के आठ लाख ग्रामीण बेघरों को आवास नहीं मिला, तब मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से लेकर नीति आयोग तक के समक्ष यह बात रखी. इसके अलावा कई बार ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री और सचिव ने भी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से संपर्क साधा. उन्हें बताया गया कि राज्य में चिह्नित सभी बेघर ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के लिए सभी अर्हताएं पूरी करते हैं. चिह्नित लाभुकों की सूची भी केंद्र सरकार को भेजी गयी थी. लेकिनश् अलग-अलग कारणों से भारत सरकार ने योजना को स्वीकृति नहीं दी. ऐसे में यहां के ग्रामीण बेघरों को आवास के बिना काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इस सारे मामले से विभाग ने मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया था. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने अपने स्तर से पहल शुरू की.

Also Read: झारखंड : ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, जारी समन को लेकर अधिकारियों को सौंपा गया सीलबंद लिफाफा

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम कर सकते हैं कई घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के फंड से ही बेघरों को आवास देने का फैसला किया. उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए योजना बनाने का निर्देश दिया था. अब योजना तैयार हो चुकी है, जिसकी घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर की जा सकती है.

ये घोषणाएं भी हो सकती हैं

आपकी सरकार आपके द्वारा अभियान : मुख्यमंत्री ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान के तीसरे चरण की भी घोषणा करेंगे. अभियान 15 नवंबर, 2023 से शुरू हो सकता है. सीएम द्वारा नगर निकायों चुनाव में ‘ट्रिपल टेस्ट’ के लिए ‘पिछड़ा वर्ग आयोग’ के गठन की भी बात रख सकते हैं.

Also Read: VIDEO: सीएम हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे ईडी ऑफिस, भेजी चिट्ठी

सीएम फेलोशिप योजना की होगी घोषणा

मुख्यमंत्री द्वारा ‘सीएम फेलोशिप प्रोग्राम’ की भी घोषणा की जायेगी. इस योजना के तहत दुनिया के 100 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में एमफिल और पीएचडी समेत अन्य कोर्स के लिए स्कॉलर्स को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी.

आईजी प्रभात कुमार सहित 17 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मिलेगा पदक

इधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिये जानेवाले राष्ट्रपति पुलिस पदकों के नामों की घोषणा कर दी है. इस वर्ष झारखंड के आइजी प्रभात कुमार सहित 17 पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे. सूची के अनुसार आइजी प्रभात कुमार को सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2023 के राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है.

Also Read: Independence Day 2023: रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 15 अगस्त की सुबह से बड़े वाहनों की नो एंट्री

इन्हें दिया जायेगा सराहनीय सेवा पदक

नाम : पद : स्थान

  • प्रभात कुमार : आईजी प्रोविजन : पुलिस मुख्यालय, रांची

  • जीतलाल नायक : हवलदार : धुर्वा, रांची

  • हेमंत कुमार बैठा : हवलदार : रांची

  • नजीर हुसैन : हवलदार : जमशेदपुर

  • राजू सिंह छेत्री : कांस्टेबल : एसटीएफ, रांची

  • सचिन सुब्बा : कांस्टेबल : एसटीएफ, रांची

  • सिकंदर रे : हवलदार : एसटीएफ, रांची

  • सुरेंद्र कुमार सिंह : उप निरीक्षक : जमशेदपुर

  • जलहा उरांव : हवलदार : खूंटी

  • रवींद्र कुमार सिंह : हवलदार : रांची

  • मनोरंजन कुमार सिंह : एएसआई : संचालक रांची

इन्हें दिया जायेगा वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी)

नाम : पद

  • मनोज कुमार : इंस्पेक्टर

  • शैलेंद्र कुमार सिंह : एसआई

  • कुंदन कुमार : एसआई

  • जीतेंद्र कुमार : एएसआई

  • सुधीर कुमार : एएसआई

  • नीतेश कुमार सिंह : कांस्टेबल.

Also Read: Independence Day: राज्यपाल दुमका में तो सीएम रांची में करेंगे झंडोत्तोलन, जानें मंत्री कहां फहरायेंगे तिरंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें