Independence Day: सीएम रांची के मोरहाबादी में तो राज्यपाल दुमका में फहरायेंगे तिरंगा, अन्य जिलों का जानें हाल

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका में, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. राज्यपाल सोमवार की शाम सड़क मार्ग से उपराजधानी दुमका पहुंच गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2023 9:25 PM

Independence Day 2023: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडा फहरायेंगे. वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराजधानी दुमका में झंडा फहरायेंगे. मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया है. जहां मुख्यमंत्री झंडा फहराने के साथ-साथ सशस्त्र बलों के संयुक्त परेड का निरीक्षण करेंगे. दिन के नौ बजे से मुख्य समारोह आयोजित है. मुख्य समारोह में मुख्य सचिव समेत राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्य समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह स्थल को तिरंगे रंग में रंगा गया है. चारों तरफ समारोह स्थल को तिरंगे रंग के कपड़ों से घेरा गया है. यहां आम लोगों व वीआइपी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मोरहाबादी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा में डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित 250 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. उनके साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. उक्त जवानों के अलावा विभिन्न थाना प्रभारी व गश्ती दल भी पूरी राजधानी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

कौन मंत्री, कहां झंडा फहरायेंगे

मंत्री : जिला

आलमगीर आलम : साहिबगंज

डॉ रामेश्वर उरांव : लोहरदगा

सत्यानंद भोक्ता : चतरा

चंपई सोरेन : सरायकेला-खरसावां

जोबा मांझी : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा)

बन्ना गुप्ता : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)

बादल पत्रलेख : पलामू

मिथिलेश कुमार ठाकुर : गढ़वा

हफीजुल हसन : देवघर

बेबी देवी : बोकारो

Also Read: Independence Day 2023: रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 15 अगस्त की सुबह से बड़े वाहनों की नो एंट्री

दुमका में डीसी ही करेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन

स्वतंत्रता दिवस के दिन उप राजधानी दुमका में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान समारोह का संचालन उपायुक्त ए डोड्डे ही करेंगे. रविवार को किये गये समारोह के पूर्वाभ्यास में दुमका रेंज के डीआइजी सुदर्शन मंडल ने संपूर्ण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया था. इस दौरान डीआइजी दुमका मंच की व्यवस्था, विशिष्ट अतिथियों के आगमन के संबंध में अधिकारियों को अलग से दिशा-निर्देश दे रहे थे. डीआइजी परेड का निरीक्षण भी कर रहे थे. इस कारण अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मियों में असमंजस व दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इसे लेकर दुमका के उपायुक्त ने मंत्रिमंडल समन्वय विभाग से दिशा-निर्देश मांगा था. मंत्रिमंडल समन्वय ने उपायुक्त को नियमों की जानकारी देते हुए बताया है कि समारोह का संचालन उपायुक्त द्वारा ही किया जायेगा. विभाग ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन और परेड के निरीक्षण की जिम्मेवारी उपायुक्त की है. मालूम हो कि स्वतंत्रता दिवस पर दुमका के पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे.

गिरिडीह में स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारी पूरी, झंडा मैदान में डीसी करेंगे ध्वजारोहण

गिरिडीह में स्वतंत्रता दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह झंडा मैदान में होगा. यहां डीसी नमन प्रियेश लकड़ा सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके पूर्व डीसी व एसपी दीपक कुमार शर्मा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को दिये गये दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने व आपसी समन्वय स्थापित कर स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने का निर्देश दिया है. कहा कि जिले में स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, रंग-रोगन व माल्यार्पण के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए नगर निगम के उप नगर आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी शराब, भांग, गांजा, मांस, मछली आदि की दुकानें सहित कसाई खाना बंद रहेंगे.

गिरिडीह में ध्वाजारोहण की स्थिति

स्थान : समय

  • जिला गोपनीय शाखा : 8:20 बजे सुबह

  • झंडा मैदान : 9:00 बजे सुबह

  • समाहरणालय परिसर : 10:40 बजे सुबह

  • अनुमंडल कार्यालय : 11:00 बजे सुबह

  • कर्मचारी महासंघ भवन : 11:05 बजे सुबह

  • जिला परिषद कार्यालय : 11:10 बजे सुबह

  • सिविल सर्जन कार्यालय : 11:15 बजे सुबह

  • नगर निगम : 11:25 बजे सुबह

  • एसडीपीओ कार्यालय : 11:30 बजे सुबह

  • पुलिस लाइन : 11.40 बजे सुबह

  • गिरिडीह प्रखंड कार्यालय : 8.30 बजे सुबह

  • बीआरसी गिरिडीह : 8.45 बजे सुबह

  • नवजीवन नर्सिंग होम : 10 बजे सुबह

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल : 9.30 बजे सुबह

  • इंडौर स्टेडियम : 9.30 बजे सुबह

  • बीएनएस डीएवी : 10.45 बजे सुबह

  • माहुरी वैश्य महामंडल के प्रधान कार्यालय : 10.30 बजे सुबह

  • सीसीएल डीएवी : 10.30 बजे सुबह

  • रेसिडेंसियल एसडी पब्लिक स्कूल : 10 बजे सुबह

Also Read: Independence Day: राज्यपाल दुमका में तो सीएम रांची में करेंगे झंडोत्तोलन, जानें मंत्री कहां फहरायेंगे तिरंगा

ध्वजारोहण समारोह के परेड में शामिल होंगे कई स्कूल के बच्चे

गिरिडीह डीसी ने बताया कि ध्वजारोहण समारोह के परेड में कई स्कूल के बच्चे शामिल होंगे. प्रमुख रूप से महिला पुलिस, डीएपी जवान की दो टुकड़ी, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, डीएवी सीसीएल, कार्मेल स्कूल, सुभाष पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गिरिडीह, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे.

प्रोटोकॉल के तहत सभी स्थानों पर डीसी ने दिया राष्ट्रध्वज फहराने का निर्देश

वहीं, गिरिडीह में डीसी ने प्रोटोकॉल के तहत सभी स्थानों में राष्ट्रध्वज फहराने का निर्देश दिया है. पदाधिकारियों को जिले के सभी चिह्नित स्थलों व कार्यालयों सहित सामुदायिक पुस्तकालयों, पंचायत सचिवालयों, प्रखंड मुख्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराने की बात कही है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : पहली बार एनडीए का होगा प्रत्याशी, पहले बीजेपी-आजसू दोनों के होते थे प्रत्याशी

साहिबगंज में मंत्री आलमगीर आलम करेंगे झंडोत्तोलन

साहिबगंज के सिदो कान्हू स्टेडियम में मंत्री आलमगीर आलम ध्वजारोहण करेंगे. समाहरणालय में डीसी रामनिवास यादव करेंगे. सिदो कान्हू स्टेडियम को गुब्बारा व झंडे से सजाया गया है. जिला मुख्यालय के प्रमुख स्मारक स्थलों पर तिरंगा फहराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्टेडियम में सुबह 9:05 बजे सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण, सुबह 9:15 बजे झंडोत्तोलन होगा. सांसद विजय हांसदा बरहरवा पेट्रोल पंप के प्रांगण में, विधायक अनंत ओझा बाटा चौक पर, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम बोरियो में, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव पोद्दार धर्मशाला में, मछुआ सोसाइटी में मंत्री, जिला समादेष्टा कार्यालय में समादेष्टा, एसपी कार्यालय में एसपी नौशाद आलम, स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक, सभी थाना में थाना प्रभारी, विकास भवन में डीडीसी, जिला परिषद में जिप अध्यक्ष, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष बरकत खान, झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी के अलावा सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय में संबंंधित पदाधिकारी, कॉलेज व स्कूल में प्राचार्य, न्यायिक कार्यालय में न्यायिक पदाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. झंडा बैनर से पूरा कार्यालय पट गया है.

साहिबगंज में कब-कहां होगा झंडोत्तोलन

स्थान : समय (सुबह)

  • झंडोतोलन सिदो कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण : 9:05 बजे

  • सिदो कान्हू स्टेडियम में ध्वजारोहण : 9:15 बजे

  • समाहरणालय परिसर : 9:45 बजे

  • विकास भवन : 10:05 बजे

  • जैप-नौ में कमांडेंट ध्वजारोहण : 10:20 बजे

  • एसपी कार्यालय में : 10:35 बजे

  • पुलिस लाइन कार्यालय में : 10:50 बजे

  • अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज में : 11:05

Also Read: डुमरी उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 17 अगस्त को करेंगी नॉमिनेशन, जीत सुनिश्चित करने पर जोर

सिमडेगा के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

सिमडेगा जिले में स्वतंत्रता दिवस की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सुबह नौ बजे से होगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह निर्धारित समय सुबह 9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत पुलिस जवान परेड में भाग लेते हुए झंडे को सलामी देंगे. उपायुक्त व एसपी परेड का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद उपायुक्त जनता को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बैंड बाजे के साथ आकर्षक प्रस्तुति पेश की जायेगी. स्वतंत्रता दिवस पर अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. शाम छह बजे से नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्य स्थानों पर झंडोत्तोलन का समय निर्धारित कर दिया गया है.

सिमडेगा में कब और कहां फहराये जाएंगे झंडे

संस्थान : समय (सुबह )

  • प्रखंड सह अंचल कार्यालय : 8.00 बजे

  • उपायुक्त आवास : 8.15 बजे

  • अलबर्ट एक्का स्टेडियम : 9.05 बजे

  • कृषि कार्यालय : 10.00 बजे

  • पुलिस केंद्र : 10.35 बजे

  • जिला परिषद : 10.55 बजे

  • नगर परिषद : 11.05 बजे

  • अनुमंडल कार्यालय : 11.15 बजे

  • समादेष्टा कार्यालय : 11.25 बजे

Also Read: झारखंड : ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, जारी समन को लेकर अधिकारियों को सौंपा गया सीलबंद लिफाफा

जामताड़ा के गांधी मैदान में लहरायेगा तिरंगा

जामताड़ा में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है. गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के लिए मुख्य मंच को आकर्षक रूप दिया गया है. स्टेडियम को रंग रोगन कर खूबसूरत बनाया गया है. गांधी मैदान में उपायुक्त शशि भूषण मेहरा राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. सुबह नौ बजे मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन होगा. इसके अलावा समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, नगर थाना सहित सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे शहर में नगर पंचायत की ओर से विशेष साफ सफाई की है, जिससे पूरे शहर स्वच्छ बना हुआ है. वहीं, वीर कुंवर सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सिदो-कान्हू, डॉ बीआर आंबेडकर समेत अन्य प्रतिमाओं की सफाई कर सजाया गया है.

जामताड़ा में झंडोत्तोलन का समय

गांधी मैदान : 9.00 बजे

समाहरणालय : 10.10 बजे

एसपी कार्यालय : 10.25 बजे

उपायुक्त न्यायालय : 10.55 बजे

एसडीओ कार्यालय : 11.00 बजे

एसडीपीओ कार्यालय : 11.05 बजे

साइबर थाना : 11.15 बजे

वन प्रमंडल कार्यालय : 11.25 बजे

Also Read: डुमरी उपचुनाव : बोकारो के ऊपरघाट में कभी गूंजती थी नक्सलियों की गोलियां, अब शांति से होता है मतदान

देवघर के केकेएन स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, मंत्री हफीजुल करेंगे झंडोत्तोलन

देवघर के केकेएन स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. मंगलवार की सुबह 09:10 बजे राज्य के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन राष्ट्र ध्वज फहरायेंगे. केकेएन स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने तैयारी का जायजा लिया. डीसी ने बताया कि मुख्य समारोह के साथ-साथ संध्या में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड की कला संस्कृति एवं इतिहास के साथ-साथ देश की गौरवशाली गाथा को भी प्रदर्शित किया जायेगा. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न सरकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन का समय जारी किया गया है.

कहां कितने बजे झंडोत्तोलन

कहां : समय (सुबह)

उपायुक्त गोपनीय शाखा : 08:00 बजे

रोहिणी शहीद स्थल : 08:20 बजे

जिला परिषद कार्यालय : 08:40 बजे

नगर निगम : 08:50 बजे

देवघर स्टेडियम : 09:10 बजे

समाहरणालय : 10:00 बजे

विकास भवन : 10:05 बजे

पुलिस अधीक्षक कार्यालय : 10:15 बजे

एसडीओ कार्यालय : 10:20 बजे

एसडीपीओ कार्यालय : 10:25 बजे

नगर थाना : 10:30 बजे

रेडक्राॅस सोसाइटी : 10:45 बजे

जिला जनसंपर्क कार्यालय : 11:00 बजे

Also Read: झारखंड में जल्द शुरू होगा सीएम फेलोशिप प्रोग्राम, छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित 25 विद्यार्थी सम्मानित

Next Article

Exit mobile version