दुमका के डीसी और DIG के बीच स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर विवाद, सरकार से मांगा गया दिशा निर्देश
दुमका डीसी ने इस पर स्पष्ट मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. पत्र की प्रतिलिपि गृह सचिव और डीजीपी को भी भेजी गयी है. पत्र में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर दुमका पुलिस लाइन में मुख्य समारोह में राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे.
15 अगस्त को उपराजधानी दुमका में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर दुमका के डीआइजी सुदर्शन मंडल और डीसी ए डोड्डे के बीच विवाद हो गया है. इसे लेकर डीसी ए डोड्डे ने मंत्रिमंडल सचिवालय को पत्र लिख कर दिशा-निर्देश मांगा है. श्री डोड्डे ने पूछा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन और परेड का निरीक्षण कौन करेगा? कार्यक्रम दुमका के डीआइजी करेंगे या डीसी.
उन्होंने सरकार से इस पर स्पष्ट मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. पत्र की प्रतिलिपि गृह सचिव और डीजीपी को भी भेजी गयी है. पत्र में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर दुमका पुलिस लाइन में मुख्य समारोह में राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. इसके लिए रविवार को संपूर्ण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया था. इस दौरान डीआइजी दुमका मंच की व्यवस्था, विशिष्ट अतिथियों के आगमन के संबंध में अधिकारियों को अलग से दिशा-निर्देश दे रहे थे. पूर्वाभ्यास में डीआइजी परेड का निरीक्षण भी कर रहे थे. इस कारण अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मियों में असमंजस व दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.