स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के 19 कर्मी और पदाधिकारी होंगे सम्मानित, एसपी दीपक कुमार पांडे को मिलेगा वीरता पदक

झारखंड के 19 कर्मियों और अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न पदकों से नवाजा जाएगा. गढ़वा के एसपी दीपक कुमार पांडे समेत 7 को वीरता पदक मिलेगा.

By Sameer Oraon | August 14, 2024 12:56 PM
an image

प्रणव कुमार, अमन तिवारी, रांची : आजादी के 78वें वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में झारखंड के 19 कर्मियों और पदाधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. गढ़वा के एसपी दीपक कुमार पांडे समेत 7 लोगों को वीरता पदक से नवाजा जाएगा. वहीं 11 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा. जबकि फायर विभाग के एक कर्मी प्यारे लाल टिंबवार को भी वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा.

पहली बार फायर विभाग में कार्यरत कर्मियों को किया जा रहा है सम्मानित

बता दें कि इतिहास में पहली बार फायर सर्विस में पदस्थापित कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. देश भर के 46 फायर विभाग में कार्यरत कर्मियों को सम्मानित किया जाना है. जिनमें झारखंड से सिर्फ एक नाम प्यारे लाल तंबवार को शामिल है. उन्हें वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. दरअसल उन्हें यह सम्मान बीते साल साहिबगंज में हुई आगजनी की घटना को काबू पाने के लिए दिया गया.

कौन है प्यारे लाल तंबवार

प्यारे लाल तंबवार 1990 में फायरमैन ड्राइवर के रूप में नियुक्त हुए थे. उसके बाद से जमशेदपुर, डाल्टनगंज, सिंदरी डोरंडा, गुमला और साहिबगंज में कार्यरत रहे. बीते साल 16 मई को साहिबगंज के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक सड़क निर्माण स्थल पर आग लग गयी थी. इसकी जानकारी जैसे ही प्यारे लाल को मिली वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए. वहां पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि सड़क निर्माण उपकरण और कॉलतार भंडारण टैंक में आग लगी हुई थी. जिससे वहां के स्थानीय लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया था. लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर आग बुझाने में लगे रहे. इस दौरान उन्हें गंभीर चोट भी लगी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में मुफ्त बालू लेना है, तो आपको करना होगा ये काम

कौन है दीपक कुमार पांडेय

दीपक कुमार पांडेय 2019 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. बीते साल राज्य पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों को आइपीएस में प्रोन्नति दी गयी थी. उसमें दीपक कुमार पांडेय का भी नाम शामिल था. फिलहाल वह गढ़वा के एसपी हैं. कल दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उन्हें वीरता पदक से नवाजा जाएगा. यह सम्मान उन्हें साल 2022 में इनामी नक्सली चंद्रभान पहान को मार गिराने व जोनल कमांडर गोविंद बृजिया को पकड़ने के एवज में मिल रहा है. उस वक्त वे लोहरदगा जिले में एएसपी के पद पर कार्यरत थे.

इन पुलिस कर्मियों को मिल रहा वीरता पदक

  • विश्वजीत कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर
  • उमेश सिंह, हवलदार
  • सुभाष दास, कांस्टेबल
  • दीपक पांडे, एसपी, गढ़वा
  • गोपाल गंझू, कांस्टेबल
  • रवींद्र टोप्पो, कांस्टेबल
  • सच्चिदानंद सिंह, एएसआई

इन पुलिस कर्मियों को मिल रहा सराहनीय सेवा पदक

  • सलोमी मिंज, हेड कांस्टेबल
  • विमल कुमार छेत्री, कांस्टेबल
  • रणधीर कुमार सिंह, कांस्टेबल
  • संजीव कुमार गुप्ता, कांस्टेबल
  • हेमा रानी कुल्लू, कांस्टेबल
  • संजय उरांव, हेड कांस्टेबल
  • अरुण उरांव, हेड कांस्टेबल
  • रेखा कुमारी, कांस्टेबल
  • ऋतुराज, हेड कांस्टेबल
  • राजेंद्र राम, हेड कांस्टेबल
  • संजय कुमार, हेड कांस्टेबल

फायर विभाग से झारखंड के केवल इन्हें मिल रहा वीरता पदक

  • प्यारे लाल तंबवार, फायरमैन ड्राइवर
Exit mobile version