22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस से पहले गम में बदलीं खुशियां, एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत,CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

Jharkhand News : रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हो गई. घटना रविवार शाम लगभग 7 बजे की है. इस घटना में विनीत झा (23 वर्ष), पूजा कुमारी (25 वर्ष) पिता शिव कुमार झा एवं आरती कुमारी (26 वर्ष) पिता विजय झा की मौत हुई है.

Jharkhand News : रांची के कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया राइस मिल के समीप रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हो गई. घटना रविवार शाम लगभग 7 बजे की है. इस घटना में विनीत झा (23 वर्ष), पूजा कुमारी (25 वर्ष) पिता शिव कुमार झा एवं आरती कुमारी (26 वर्ष) पिता विजय झा की मौत हुई है. शिव कुमार झा व विजय झा दोनों भाईयों का परिवार संयुक्त रूप से एक ही घर में रहता था. सीएम हेमंत सोरेन ने निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक-संतप्त परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.

एक ही परिवार के तीन की मौत

परिजनों ने बताया कि घर की छत पर स्टील के रॉड में तिरंगा लगाया गया था. शाम को बारिश के साथ हवा चल रही थी, जिससे झंडा झुक गया था. उसी झंडे की रॉड को सीधा करने विनीत गया था. छत से सटे छह इंच की दूरी से गुजरे 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में हवा के झोंके से झंडा सट गया. जिससे वह करंट की चपेट में आ गया. पास खड़ी पूजा व आरती भी उसे बचाने के क्रम में करंट की चपेट में आ गईं. विनीत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पूजा व आरती गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों बहनों को पास के कांके जेनरल अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के समय पास मौजूद बिल्ली की मौत भी करंट की चपेट में आने से हो गई.

तार हटाने के लिए बिजली विभाग में की थी शिकायत

परिजनों ने बताया कि पूजा कुमारी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चयन हो गया था. उसे एक सप्ताह के भीतर ही ज्वाइन करना था. घटना स्थल पर पंहुची बिजली विभाग व कांके पुलिस की टीम जब विनीत के शव को हटाने पंहुची, तब गुस्साएं शिव कुमार झा ने छत से शव हटाने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक डीसी व मुख्यमंत्री नहीं आते, शव को नहीं उठाने देंगे. रात लगभग 10 बजे तक कांके थाना प्रभारी व आसपास के ग्रामीणों के आग्रह के बाद भी छत से शव को परिवार वाले हटाने नहीं दे रहे थे. आरती के पिता विजय झा ने बताया कि जब घर बनाया गया था. उस समय वहां कोई भी बिजली का तार नहीं था. लगभग एक वर्ष पूर्व हमारी गली में 11 हजार वोल्ट का तार लगाया गया था. यह तार मेरे घर की छत से मात्र 6 इंच की दूरी से गुजरा है. इस संबध में विजय झा ने कई बार बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तार नहीं हटाया गया.

रिपोर्ट : गुलाम रब्बानी, कांके, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें