18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षाेल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस

क्षेत्र के सभी सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों, स्कूलों व चौक-चौराहों में ध्वजारोहण किया गया.

प्रतिनिधि, खलारी : देश की आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस खलारी प्रखंड क्षेत्र में हर्षाेल्लास मनाया गया. क्षेत्र के सभी सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों, स्कूलों व चौक-चौराहों में ध्वजारोहण किया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी आरएन चौधरी, पुलिस निरीक्षक कार्यालय व थाना परिसर में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह, पीएचसी में डाॅ इरशाद ने झंडोत्तोलन किया. डीएवी में प्राचार्य डाॅ कमलेश कुमार, उर्सुलाइन कान्वेंट में प्राचार्या सिस्टर जयंती, एसीसी हाई स्कूल में प्राचार्य एसएन तिवारी, खलारी वर्कर यूनियन कार्यालय में राजन सिंह राजा ने झंडाेत्तोलन किया. इसके अलावा एनके एरिया के सभी परियोजना कार्यालयों में वहां के पीओ, पंचायत सचिवालयों में स्थानीय मुखिया तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में झंडाेत्तोलन किया गया. एलआइसी, सरकारी बैंकों की शाखाओं में झंडाेत्तोलन किया गया. इधर केडी के शहीद चौक पर डीएसपी आरएन चौधरी ने राष्ट्रध्वज फहराया. इस अवसर पर इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, धीरज बहादुर, अरविंद सिंह, मिंटू सिंह, तनवीर आलम, बिट्टू सिंह, फारूक नवाब, महमूद अंसारी, अवधेश यादव, विजय कुमार, शिवदा, सोनू चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे. डीएवी के बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम : डीएवी स्कूल खलारी के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत, नृत्य, नाटक और भाषण प्रस्तुत किया. छात्राें के संस्कृत में भाषण, देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य व लघु नाटिका को लोगों ने खूब सराहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें