Loading election data...

जैप वन में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, कोरोना के मद्देनजर मोरहाबादी मैदान में नहीं होगा कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कहां हो, इसके लिए ज्वाइंट इंस्पेक्शन किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2020 4:53 AM

रांची : स्वतंत्रता दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कहां हो, इसके लिए ज्वाइंट इंस्पेक्शन किया गया था. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जैप वन ग्राउंड में किया जायेगा.

कोरोना को देखते हुए इस बार मोरहाबादी मैदान में समारोह आयोजित करने का निर्णय नहीं लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कोरोना के मद्देनजर किसी भी आम या खास के लिए कोई भी पास जारी नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर आम लोगों की इंट्री पर रोक रहेगी. बैठक में एसएसपी, सदर एसडीओ, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर आदि उपस्थित थे.

केवल कोरोना वरियर्स को मिलेगी इंट्री : समारोह में केवल कोरोना वरियर्स को ही इंट्री दी जायेगी. यहां मुख्य मंच के दोनों ओर (बायीं और दायीं तरफ) शेड निर्मित है. दोनों ओर एक-एक वाटरप्रूफ पंडाल और बनाया जायेगा, जिसमें पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा कोरोना वरियर्स के रूप में काम कर रहे कर्मी व कोरोना बीमारी को मात देकर स्वस्थ होनेवाले लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी.

यातायात का रूट चार्ट बना समाचार पत्रों में प्रकाशित करायें : कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग व यातायात व्यवस्था संभालने का काम ट्रैफिक एसपी को दिया गया है. ट्रैफिक एसपी को यातायात का रूट चार्ट बनाकर समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिला नजारत उप समाहर्ता को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, परेड के पूर्वाभ्यास में भाग लेनेवाले कैडेटों आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया.

सिविल सर्जन को चिकित्सा मेडिकल कैंप की व्यवस्था और जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन की व्यवस्था करने के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये. वहीं नगर निगम के पदाधिकारी को आयोजन स्स्थल के चारों ओर सफाई व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया गया.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version