रांची विश्वविद्यालय के वीसी डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने गिनायीं उपलब्धियां, बोले ई-रिक्शा व पिंक बस की सुविधा जल्द

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा देश आज साइंस, टेक्नोलॉजी, कला, खेल हर क्षेत्र में आगे बढ़ चुका है. दुनिया हमारी ओर देख रही है. हमें एक होकर श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है. यह सब शिक्षा क्षेत्र में सुधार से संभव है.

By Guru Swarup Mishra | August 15, 2023 8:38 PM
an image

रांची: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस परिसर में झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन से पहले उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, प्राध्यापकों और कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. एनसीसी कैडेटों ने झंडे को सलामी दी. झंडोत्तोलन के साथ ही पीएफए विभाग के कलाकारों के नेतृत्व में सभी ने राष्ट्रगान गाया. इसके बाद कुलपति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश जहां है, वह गर्व का विषय है और इसके पीछे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग और बलिदान है. हमें एकजुट होकर श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है. रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी से जल्द ही ई-रिक्शा व पिंक बस की सुविधा शुरू होगी.

दुनिया देख रही भारत की ओर

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा देश आज साइंस, टेक्नोलॉजी, कला, खेल हर क्षेत्र में आगे बढ़ चुका है. दुनिया हमारी ओर देख रही है. हमें एक होकर श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है. यह सब शिक्षा क्षेत्र में सुधार से संभव है. विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और अधिकारियों को इसके लिए प्रयास करना है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नयी शिक्षा नीति सफलतापूर्वक लागू हो गयी है. शिक्षकों की कमी दूर करने का काम किया जा रहा है. रांची विश्वविद्यालय ने सबसे पहले स्टूडेंट्स रिसोर्स सेंटर को डेवलप किया है. अब सब कुछ ऑनलाइन संभव हुआ है और कई कोर्सेज भी इस माध्यम से चलाये जा रहे हैं. जापानी भाषा, एग्जीक्यूटिव एमबीए जैसे कोर्स प्रारंभ हुए हैं. सीयूइटी की परीक्षा हमने रांची में आयोजित करायी. इससे हमारे छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ा. टेबुलेशन का कार्य तेजी से चल रहा है.

Also Read: रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया ध्वजारोहण, नगर निगम, रिम्स, बीएयू व बीआईटी लालपुर में भी फहरा तिरंगा

आरयू के मोरहाबादी से ई रिक्शा व पिंक बस की सुविधा जल्द

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमने क्लाइमेंट चेंज और फाइनेंस पर नेशनल सेमिनार करवाये. आर्यभट्ट और शहीद स्मृति भवन को रेनोवेट किया गया. पीजीआरसी को फिर से प्रारंभ किया. इससे रिसर्च का काम तेजी से हुआ है. खेल में हमारे छात्रों ने बहुत अच्छा किया है. फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी एवं योग में छात्रों ने नेशनल स्तर पर पदक जीता है. आरयू के मोरहाबादी परिसर से ई रिक्शा, पिंक बस की सुविधा भी अब प्रारंभ होने को है. रांची के सांसद संजय सेठ की मदद से मोरहाबादी परिसर में एंबुलेंस भी मिलने को है. लोहरदगा वीमेंस कॉलेज शहर से कुछ दूर है. हमारे प्रयास से वहां दो बस लोहरदगा सांसद दे रहे हैं.

Also Read: Independence Day 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीदों को नमन, झारखंड में ऐसे शान से फहरा तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रतियोगिता का आयोजन

प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय में परीक्षा पेंशन प्रमोशन ग्रेच्युटी में तेजी से काम किया जा रहा है. अगले दस दिनों में ग्रेच्युटी और तेजी से दिया जायेगा. कई कॉलेजों के भवनों को रेनोवेट किया जा रहा है और नये भवन भी बनाने जा रहे हैं. उन्होंने एनएसएस के कार्यों की सराहना की है. कुलपति ने कहा कि हमने विश्व आदिवासी दिवस मनाया. चेरी मनातू में बनने वाले नये कैंपस में छात्रों संग बड़ी संख्या में पौधे लगाये हैं. आजादी के अमृत महोत्सव पर 13-15 अगस्त तक तीन-दिवसीय आयोजन किया गया है. इसमें 13 अगस्त को रंगोली प्रतियोगिता, 14 अगस्त को प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा राजभवन से निकाला गया. हम महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रहे हैं. आरयू के कुछेक भवनों में सोलर सिस्टम काम करने लगा है, जिससे जीरो इलेक्ट्रिसिटी की खपत है.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर माओवादी हमले में शहीद पलामू के अमित तिवारी नहीं देख सके अपने बेटे का मुंह

18 अगस्त को रिसर्च पर कार्यक्रम

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि राजभवन के माध्यम से रिसर्च पर 18 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें अन्य विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक और शिक्षाविद भी आ रहे हैं. हमें रिसर्च की संस्कृति डेवलप करनी है. हमारे बच्चे जब तक रिसर्च की ओर अग्रसर नहीं होंगे, तब तक हम लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर‌ पायेंगे. इस अवसर पर बेसिक साइंस परिसर में कुलपति के साथ कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष झा, सीडीसी डॉ पीके झा, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश साहु , डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ स्मृति सिंह, डॉ अशोक सिंह समेत अन्य विभागों के हेड, डीन, प्राध्यापक और विश्वविद्यालय कर्मी उपस्थित रहे.

आर्यभट्ट सभागार में प्रतियोगिता का आयोजन

रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में रांची विश्वविद्यालय एवं इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में इंटर-स्कूल एवं इंटर-डिपार्टमेंट पेंटिंग, सिंगिंग और डांसिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ एमसी मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, उपनिदेशक, सीवीएस डॉ स्मृति सिंह, डॉ नियति कल्प, समन्वयक, परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट्स विभाग, शिक्षक मनीष कुमार, सुजीत कुमार शर्मा, विपुल नायक, सुजीत सेनगुप्ता और विवेक दास उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में रांची के बालिका शिक्षिका भवन, डीएवी गांधीनगर, डीएवी नंदराज, एलईबीबी स्कूल, संत थॉमस स्कूल एवं परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट्स विभाग के बच्चों ने भाग लिया. इसके साथ ही तीन दिनों के आयोजन का समापन हो गया.

Exit mobile version