स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
मैक्लुस्कीगंज में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. थाना में प्रभारी गोविंद कुमार ने तिरंगे को सलामी देकर ध्वजारोहण किया. कंचेनजंगा इंटरनेशनल स्कूल में वायु सेना से सेवानिवृत्त ग्रुप कप्तान आरके प्रसाद, खेलप्रेमी शेखर बोस ने संयुक्त रूप से, डॉन बॉस्को एकेडमी में सहायक प्राचार्य जोशी टीडी, जैनेट एकेडमी में प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह, सीजीएम सेवन स्टार एकेडमी में उपप्राचार्य विनय कुमार सिन्हा, सीजीएम इंटरनेशनल स्कूल हुटाप में निदेशक रूपेश गिरि, मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज में डॉ मीना सहाय, सेवानिवृत्त कर्नल एआर सिन्हा व प्रो सृष्टि जायसवाल संयुक्त रूप से, आदर्श उच्च विद्यालय हेसालौंग में सुरेन्द्रनाथ पांडेय, जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रबन्धन समिति के सचिव सरजू प्रसाद साहू, राकृतउमवि लपरा में प्रधानाध्यापिका नेहा प्रसाद, मायापुर पंचायत सचिवालय व सेवा मार्ग मध्य विद्यालय में मुखिया पुष्पा खलखो, लपरा में मुखिया पुतुल देवी, जीरो माइल रिसॉर्ट में माधुरी भारद्वाज, आदिवासी टाना भगत उच्च विद्यालय निंद्रा में प्राचार्य मुखदेव गोप, आदिवासी नौ स्वतंत्रता सेनानी स्मारक चौक निंद्रा कारीटांड़ में चरित्तर टाना भगत व छोटेया टाना भगत संयुक्त रूप से, वात्सल्य विद्यालय जागृति विहार जोभिया में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर प्रजापति, लिटिल विंग्स स्कूल में प्रबंध निदेशक ऋषि गिरि, टेंडर हर्ट स्कूल में प्रिंसिपल शिला मुखर्जी, वन कार्यालय में वनरक्षी सुरजीत रुंडा, लपरा पोस्ट ऑफिस, मैक्लुस्कीगंज स्टेशन परिसर, जेआरजीबी बैंक लपरा सहित क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण व अन्य संस्थानों में तिरंगा झंडाेत्तोलन किया गया. कई जगहों पर भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है