रांची. भाजपा ने सत्ताधारी गठबंधन के द्वारा अभी तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करने पर विपक्षी गठबंधन पर तंज कसा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि महागठबंधन के पास उम्मीदवारों का टोटा है. आज उसकी डूबती नाव में सवार होने से लोग भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन को लेकर विपक्षी गठबंधन जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उससे महागठबंधन के नेता एक-दूसरे को पहले आप-पहले आप कहने की भूमिका में हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी रोज फार्मूला बदलने की तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. गठबंधन की पार्टियों को सिर्फ ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावेदारी की चिंता है. जनता के बारे में इन्होंने अपनी कोई सोच या योजना उजागर नहीं की है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है और अभी तक महागठबंधन के द्वारा झारखंड में सिर्फ तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है, जो यह साबित करता है कि उसके पास भाजपा के मुकाबले उम्मीदवार ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जबकि इसके उलट एनडीए गठबंधन से सभी उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है और वे अपने क्षेत्र में जनता के बीच प्रचार अभियान में जुटे हैं. 11 उम्मीदवारों की घोषणा तो एक माह पूर्व ही हो गयी थी.
महागठबंधन के पास उम्मीदवारों का टोटा : भाजपा
लोकसभा चुनाव सामने है और अभी तक महागठबंधन के द्वारा झारखंड में सिर्फ तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है, जो यह साबित करता है कि उसके पास भाजपा के मुकाबले उम्मीदवार ही नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement