16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : एचइसी को लेकर संघर्ष तेज करेगा इंडिया गठबंधन

बैठक में बनी सहमति, सीएम के बयान का किया स्वागत. सीएम से मांग की जायेगी कि जितनी जल्दी हो सके राज्य सरकार अपने अधीन में लेकर एचइसी का संचालन करे.

रांची. एचइसी के संरक्षण और इसके जीर्णोद्धार की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन संघर्ष तेज करेगा. गठबंधन में शामिल घटक दलों ने इस मामले में भाजपा को घेरा है. कहा है कि भाजपा के सांसद, विधायक व नेता के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री तक ने एचइसी कर्मियों को बरगलाने का काम किया है. ऐसे में अगर जल्द यह मसला नहीं सुलझा, तो इसको लेकर सड़क से सदन तक के संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जायेगी. यह निर्णय गुरुवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में लिया गया.

सीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

बैठक की अध्यक्षता झामुमो के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने की. संचालन भाकपा के कार्यालय सचिव अजय सिंह ने किया. बैठक में एचइसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रभात तारा मैदान में दिये गये उस बयान पर सहमति जतायी गयाी, जिसमें कहा गया है कि यदि केंद्र सरकार एचइसी को चलाने में सक्षम नही है, तो राज्य सरकार को सौंप दे. निर्णय लिया गया कि जल्द ही इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिल कर उन्हें इस बयान के लिए धन्यवाद देगा. इस दौरान उनसे यह मांग की जायेगी कि जितनी जल्दी हो सके, राज्य सरकार अपने अधीन में लेकर एचइसी का संचालन करे. बैठक में आजाद कलाम, जितेंद्र गुप्ता, कांग्रेस के सुनील सहाय, अजय नाथ शाहदेव, योगेंद्र सिंह, चंदन बैठा, आप के संतोष रजक, राजद के धर्मेंद्र महतो, सीपीआइ के इम्तियाज अहमद, पुष्कर महतो,आरती देवी, किरण कुमारी, सिमरन मिंज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें