Loading election data...

इंडिया गठबंधन की न्याय उलगुलान महारैली कल, देशभर से नेताओं का जुटान

इंडिया गठबंधन के दलों ने 21 अप्रैल को होनेवाली उलगुलान न्याय महारैली के लिए ताकत झोंक दी है. महारैली को लेकर इंडिया गठबंधन के दल साझा मुहिम चला रहे हैं. गठबंधन ने इस महारैली में पांच लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:21 AM

इंडिया गठबंधन के दलों ने 21 अप्रैल को होनेवाली उलगुलान न्याय महारैली के लिए ताकत झोंक दी है. महारैली को लेकर इंडिया गठबंधन के दल साझा मुहिम चला रहे हैं. गठबंधन ने इस महारैली में पांच लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया है. इस रैली में इंडिया गठबंधन के आला नेताओं का जुटान होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, नेशनल कांफ्रेंस के फारूख अब्दुला सहित कई नेताओं ने रैली में शामिल होने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. इसके साथ महाराष्ट्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट से प्रियंका चतुर्वेदी रैली में शामिल हो सकती हैं. इधर कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और राज्यसभा सांसद नासीर हुसैन शनिवार को ही झारखंड पहुंचे रहे हैं. कांग्रेस प्रभारी मीर और नासीर हुसैन प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. रैली की तैयारी को लेकर समीक्षा होगी. शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से रैली को लेकर चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने जिलाध्यक्षों, विधायकों और पार्टी प्रत्याशियों से रैली की तैयारी की पूरी जानकारी ली. जिलाध्यक्षों को विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिये गये. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बताया कि सभा स्थल पर तैयारी पूरी हो गयी है. रैली को लेकर विशाल मंच व पंडाल तैयार कर लिया गया है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह रैली परिवर्तन का शखंनाद करेगी. भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. इस रैली में समाज का हर वर्ग शामिल होगा. प्रभात तारा मैदान में जन सैलाब उमड़ेगा. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा यह रैली ऐतिहासिक होगी. राज्य की जनता मोदी सरकार से पिछले 10 वर्षों का हिसाब मांगेगी. रैली को लेकर पूरे राज्य में उत्साह है. भाजपा के खिलाफ आक्रोश इस रैली से लोग व्यक्त करेंगे.

Next Article

Exit mobile version