झारखंड की राजधानी रांची को अगले साल जनवरी में एक और टी20 इंटरनेशनल की मेजबानी मिली है. यहां भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 जनवरी को एक टी20 मुकाबला खेलेगा. बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. न्यूजीलैंड को भारत दौरे के दौरान तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी.
बीसीसीआई ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) को 27 जनवरी को होने वाले मुकाबले की तैयारी करने के लिए कहा है. टिकट की दरों की घोषणा अभी नहीं हुई है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत इस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में भिड़ा था. भारत उस मुकाबले में जीता था. उस समय लोकल बॉय ईशान किशन को पहली बार अपने होम ग्राउंड में इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका मिला था.
रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के भी कई मुकाबलों की मेजबानी की है. इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जनवरी 2013 को खेला गया था. स्टेडियम की क्षमता करीब 40,000 दर्शकों की है. इस स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल 12 फरवरी 2016 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. जबकि, आखिरी टी20 मुकाबला 19 नवंबर 2021 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.
Also Read: टीम इंडिया का श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल्स
जेएससीए स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 16 से 20 मार्च 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. वहीं, आखिरी टेस्ट मैच 19 से 22 अक्टूबर 2019 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. इस स्टेडियम में महिला वनडे और टी20 इंटरनेशनल की मेजबानी भी की है. पहला महिला वनडे भारत और श्रीलंका के बीच 15 फरवरी 2016 को खेला गया था. वहीं, पहला महिला टी20 27 फरवरी 2016 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था.
वनडे सीरीज
पहला वनडे : 18 जनवरी 2023 – हैदराबाद.
दूसरा वनडे : 21 जनवरी 2023 – रायपुर.
तीसरा वनडे : 24 जनवरी 2023 – इंदौर.
टी20 सीरीज
पहला टी20 : 27 जनवरी 2023 – रांची.
दूसरा टी20 : 29 जनवरी 2023 – लखनऊ.
तीसरा टी20 : 01 फरवरी 2023 – अहमदाबाद.