VIDEO: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक की उम्मीद जीवंत रखी

न्यूजीलैंड ने शनिवार को इटली पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की थी. पर रविवार को भारतीय टीम पूरी तरह से बदली हुई दिखी. अमेरिका से मिली हार को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम ने आल राउंड प्रदर्शन किया और टर्फ के हर कोने का इस्तेमाल कर छोटे और तेज तर्रार पास से हमले किये.

By ArbindKumar Mishra | January 14, 2024 11:06 PM

fih olympic qualifiers 2024: भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड को हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के अपने दूसरे पूल मैच में शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करने की उम्मीदों को जीवंत रखा. शनिवार को जारी विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसकने वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे पूल बी के पहले मैच में निचली रैंकिंग पर काबिज अमेरिका से 0-1 से हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड ने शनिवार को इटली पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की थी. पर रविवार को भारतीय टीम पूरी तरह से बदली हुई दिखी. अमेरिका से मिली हार को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम ने आल राउंड प्रदर्शन किया और टर्फ के हर कोने का इस्तेमाल कर छोटे और तेज तर्रार पास से हमले किये.

Exit mobile version