रांची. आइआइएम रांची में आयोजित तीन दिवसीय प्रोडक्शन एंड ऑपरेशंस मैनेजमेंट सोसाइटी (पीओएमएस) इंडिया इंटरनेशनल कांफ्रेंस 2024 का समापन शुक्रवार को हुआ. समापन सत्र में संस्थान के निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव, प्रो विजया दीक्षित, प्रो संजीव अब्राहम, प्रो राजीव रंजन कुमार और प्रो कृष्ण कुमार डडसेना शामिल हुए.
प्रो अभिषेक को अर्ली करियर रिसर्च अवार्ड
उत्कृष्ट योगदान के लिए युवा शोधकर्ताओं को अर्ली करियर रिसर्च एक्म्प्लिशमेंट अवार्ड से सम्मानित किया. इस वर्ष यह पुरस्कार आइआइएम काशीपुर के प्रो अभिषेक श्रीवास्तव को दिया गया. पुरस्कार प्रो बाला शेट्टी ने सौंपा. प्रो अभिषेक पीओएमएस इंडिया चैप्टर के बोर्ड सदस्य सह उपाध्यक्ष भी हैं. इस दौरान प्रो दीपक श्रीवास्तव ने प्रोडक्शन एंड ऑपरेशंस मैनेजमेंट रिसर्च पर कहा कि शोध के बिना किसी भी क्षेत्र में नयी संभावनाओं की तलाश कठिन है. प्रबंधन के साथ-साथ प्रबंध को समझना दायित्वपूर्ण काम हैं. बदलते दौर में तकनीक और संसाधनों में लगातार बदलाव हो रहा है. प्रबंधन विशेषज्ञ समय की इन चुनौती को अपने असाधारण विचार और रचनात्मक प्रयोग से ही पेशेवर तौर-तरीके में बदल सकते हैं.तीन सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र को मिला बुक प्राइज
सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने कांफ्रेंस में पेश किये गये शोध पत्र पर चर्चा की. डॉक्टोरल कोलोक्वियम में पेश किये गये 20 शोधपत्र में से तीन पेपर को डॉक्टोरल पेपर अवार्ड से सम्मानित किया गया. प्रो देबजीत रॉय और प्रो श्रीराम नारायण ने तीनों पेपर का आकलन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है