Ranchi news: कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य के सभी जिलों में 9 से 14 अगस्त तक गौरव यात्रा निकाली जायेगी. इसके तहत पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 75 किमी की पदयात्रा करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय भी शामिल होंगे.
चान्हों में गौरव यात्रा की करेंगे शुरुआत
प्रदेश प्रभारी मंगलवार को दिन के 12.05 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे मोरहाबादी मैदान पहुंच कर विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की ओर से सिलंगाई चान्हों में आयोजित होने वाली गौरव यात्रा की शुरुआत करेंगे. पदयात्रा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद शाम में साढ़े 6 बजे दिल्ली रवाना होंगे.
गौरव यात्रा को लेकर मार्ग निर्धारित
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गौरव यात्रा के कार्यक्रम की सफलता को लेकर कांग्रेस भवन में जिला संयोजकों को तिरंगा सौंपा. प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि गौरव यात्रा को लेकर मार्ग निर्धारित कर तैयारी पूरी कर लगी गयी है. 15 अगस्त को राजधानी रांची में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इन जगहों से निकाली जाएगी गौरव यात्रा
महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि गौरव यात्रा की शुरुआत मंगलवार को बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जायेगा. यहां से पार्टी के कार्यकर्ता प्रोजेक्ट बिल्डिंग होते हुए सिंह मोड़ तक पदयात्रा करेंगे. 10 अगस्त को घाघरा से, 11 को नामकुम से, 12 को अपर बाजार से, 13 को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से और 14 अगस्त को पिस्का मोड़ से गौरव यात्रा निकाली जायेगी.