भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच आज, रांची में 3000 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात, JSCA स्टेडियम में होंगे 500 जवान
रांची के जेएससीए स्टेडियम में पिछली बार जब क्रिकेट मैच खेला गया था, तब 2,500 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया था. होटिल रेडिसन ब्लू से लेकर जेएससीए स्टेडियम तक सड़क के किनारे स्थित ऊंचे-ऊंचे भवनों की छतों पर शार्प शूटर्स को तैनात किये गये हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच झारखंड की राजधानी रांची में खेले जाने वाले टी-20 मैच (IND vs NZ T20 Match JSCA Stadium Ranchi) के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. रांची में कुल 3,000 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एकेडमी (जेएससीए) स्टेडियम और उसके आसपास कुल 1,700 जवानों को सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
पिछली मैच में 2,500 जवानों को किया गया था तैनात
रांची के जेएससीए स्टेडियम में पिछली बार जब क्रिकेट मैच खेला गया था, तब 2,500 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया था. होटिल रेडिसन ब्लू (Hotel Raddison Blue) से लेकर जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) तक सड़क के किनारे स्थित ऊंचे-ऊंचे भवनों की छतों पर शार्प शूटर्स को तैनात किये गये हैं. पिछली बार की तरह इस बार क्रिकेट मैच की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
5 आईपीएस और 12 डीएसपी को दी गयी सुरक्षा की जिम्मेदारी
पुलिस विभाग की ओर से बताया गया है कि हर बार की तरह इस बार भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. 5 आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है. डीएसपी रैंक के 12 पदाधिकारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. इसके अलावा इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही रैंक के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.
ट्रैफिक को थोड़ी देर के लिए रोक दिया जायेगा
पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था में इस बार बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कुछ समय के लिए होटल रेडिसन ब्लू से धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के बीच ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा. पुलिस की ओर से बताया गया है कि जब होटल से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें स्टेडियम के लिए रवाना होंगी, उस वक्त ट्रैफिक को थोड़ी देर के लिए रोक दिया जायेगा.
7:30 बजे से खेला जायेगा भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच आज शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा. टीम इंडिया के साथ-साथ मेहमान टीम को भी होटल रेडिसन ब्लू में ठहराया गया है. टीमें बुधवार को ही रांची पहुंच गयीं थीं. गुरुवार को दोनों टीमों ने जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास किया. आज जेएससीए स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच खेला जायेगा.