Ranchi News: 19 नवंबर को होनेवाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच से संकट टल गया है. आइएएस अफसर की शादी के लिए होटल रेडिसन ब्लू में करायी गयी 21 कमरों की बुकिंग कैंसिल कर दी गयी है. कमरों की बुकिंग करानेवाले लक्ष्मण प्रसाद ने 14 अक्तूबर को इससे संबंधित इमेल होटल प्रबंधन को भेजा है. बिहार में पदस्थापित 2016 बैच के आइएएस अफसर की शादी स्टेशन रोड स्थित होटल बीएनआर चाणक्य से होगी.
अंतिम समय में होटल की उपलब्धता सुनिश्चित होने के कारण फिलहाल मैच के आयोजन से संकट जरूर टल गया है. लेकिन, होटल नहीं मिलने से उत्पन्न हुईं परिस्थितियों ने यह साफ कर दिया कि राजधानी में बड़े आयोजन के लिए आधारभूत संरचनाओं में भारी कमी है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन में बायो बबल तैयार करने के लिए बीसीसीआइ को कम से कम 100 कमरों की जरूरत थी. बीसीसीआइ की अहर्ता पूरी करनेवाली राजधानी के होटलों में कमरों की संख्या इससे कम है. इसी कारण रेडिसन ब्लू को छोड़ कर शेष जगह आयोजन नहीं किया जा सकता था. ऐसे में आधारभूत संरचना का विकास नहीं होने पर आनेवाले समय में भी बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में परेशानी हो सकती है.
-
आइएएस की शादी के लिए होटल रेडिसन ब्लू में 21 कमरों की बुकिंग करायी गयी थी
-
14 अक्तूबर को कमरों की बुकिंग करानेवाले ने होटल प्रबंधन को भेजा ई-मेल
-
बिहार के आइएएस अफसर की शादी होटल बीएनआर चाणक्य से होगी
राज्य सरकार पिछले एक दशक से शहर में फाइव स्टार होटल लाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, अब तक सफलता नहीं मिली है. वर्ष 2009-10 से ही नगर विकास विभाग और आवास बोर्ड मिलकर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर फाइव स्टार होटल खोलने की योजना बना रहा है. आवास बोर्ड के हरमू स्थित एक प्लॉट में होटल के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भी आमंत्रित किया गया. लेकिन, सफलता नहीं मिली. अब धुर्वा में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में फाइव स्टार होटल खोलने की तैयारी है. होटल के लिए स्मार्ट सिटी में चिह्नित भूमि आवंटन के लिए टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
-
बीसीसीआइ के इमेल में बताया गया है कि दोनों टीमें 18 नवंबर को सुबह होटल (रांची) पहुंचेंगी और 20 नवंबर को दोपहर बाद रांची से रवाना होगी.
-
होटल स्टाफ होंगे कोरेंटिन : पांच दिन पहले से ही होटल स्टाफ को कोरेंटिन में रहना होगा. बायो बबल के लिए यह जरूरी है.
होटल में कमरों की अनुपलब्धता के कारण मैच के आयोजन में परेशानी हो रही थी. लेकिन, अब बुकिंग करानेवाले लोगों ने मैच की वजह से बुकिंग कैंसिल करा ली है. निश्चित तौर पर राजधानी में फाइव स्टार होटलों की कमी खलती है. न केवल अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए, बल्कि व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी इसकी जरूरत है.
– अजयनाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष, जेएससीए