IND vs SA ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मुकाबले के लिए जेएससीए स्टेडियम तैयार है. सीरीज में 1-0 से फिलहाल दक्षिण अफ्रीका आगे चल रहा है. उसने पहले मैच में भारत को नौ रन से हराया था. रांची में होनेवाले मैच में भारत के पास वापसी का मौका होगा.
रविवार को जेएससीए स्टेडियम के सेंटर विकेट पर मैच खेला जायेगा. विकेट पर घास नहीं है और यह पूरी तरह सपाट है. पिछले मैचों के रिकॉर्ड को देखें, तो रविवार को पहले बल्लेबाजी करनेवाली टीम 260 से अधिक का स्कोर बना सकती है. हालांकि ओस के कारण दूसरी पारी में फील्डिंग करनेवाली टीम को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मैच के दिन स्टेडियम के चारों ओर 1500-2000 जवान तैनात रहेंगे. शनिवार को स्टेडियम में एसएसपी किशोर कौशल ने सुरक्षा को लेकर जवानों को दिशा-निर्देश जारी किये. दर्शकों को तीन लेयर की सुरक्षा घेरे से गुजर कर स्टेडियम के अंदर प्रवेश मिलेगा.
स्टेडियम के आसपास 11 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. मैच खत्म होने के बाद 50 से अधिक ट्रैफिक जवान स्टेडियम जानेवाले रास्तों पर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
जेएससीए स्टेडियम में अब तक पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से दो मैचों में भारत जीता है और दो मैचों में हारा है. वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.
जेएससीए स्टेडियम पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का होम ग्राउंड रहा है. वर्तमान में टीम इंडिया में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का भी यह होम ग्राउंड है. मैच की पूर्व संध्या उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इससे रविवार को होनेवाले मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.