India Tour Of England: इंग्लैंड दौरे के लिए शुक्रवार देर रात को भारतीय महिला सीनियर क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी. इस दौरे में भारतीय महिला टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. भारतीय टीम में झारखंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज इंद्राणी रॉय का चयन तीनों फॉर्मेट के लिए किया गया है. भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच से करेगी. 16 से 19 जून तक दोनों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच होगा. इसके बाद तीन वनडे मैच क्रमश: 27 जून, 30 जून और तीन जुलाई को होगा. नौ जुलाई, 11 जुलाई और 15 जुलाई को दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
बता दें कि सलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीव टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किर दिया है. शेफाली वर्मा को पहली बार भारतीय महिला वनडे टीम में जगह मिली है. टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी मिताली राज को सौंपी गई है. वहीं टी20 में हरमनप्रीत कौर टीम की अगुवाई करेंगे. बता दें कि अभी हाल ही में महिला क्रिकेट टीम का नया कोच रमेश पवार को बनाया गया है.
टी-20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौड्रिगेज, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव व सिमरन दिल बहादुर.
टेस्ट व वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम यादव, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौड्रिगेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव.