India vs SA 2nd ODI: परिवार संग JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे CM हेमंत सोरेन, मैच का लिया आनंद
झारखंड की राजधानी रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे क्रिकेट मैच देखने सीएम हेमंत सोरेन परिवार संग स्टेडियम पहुंचे. भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की. मैच देखने सीएम हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार भी थे.
रविवार (नौ अक्टूबर, 2022) को झारखंड की राजधानी रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच का आनंद लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार संग स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान क्रिकेट मैच का जमकर आनंद उठाएं. भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की.
राज्यपाल रमेश बैस भी पहुंचे थे स्टेडियमझारखंड के राज्यपाल रमेश बैस भी JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे. इन्होंने भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच का आनंद उठाया.
रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 278 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की. अपने होम ग्राउंड में बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार 93 रन बनाये. वहीं, श्रेयस अय्यर ने शतक बनाया. इधर, सीएम हेमंत सोरेन अपने परिवार संग स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे. अपने होम ग्राउंड में पहला मैच खेल रहे झारखंड के ईशान किशन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है लेकिन वो अपना पहला शतक बनाने से चूक गये. वे 34.2 ओवर में कैच आउट हो गये. ईशान ने होम ग्राउंड के पहले ही मैच में सात छक्के और चार चौकों की बदौलत 93 रन बनाये. जबकि इसी ग्राउंड में धौनी ने चार मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 47 रनों की पारी खेली. इसमें सबसे पहले 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 10 रन नाबाद, 2013 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द हो गया. इसके बाद 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 रन और इसके बाद 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 रनों की पारी खेली. इधर, पत्नी कल्पना सोरेन और दोनों बच्चे भी मैच का लुत्फ उठाया. वहीं, कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार भी स्टेडियम में दिखे. डॉ अजय कुमार सीएम हेमंत सोरेन के साथ दिखे.
सीएम पवेलियन में लगे क्रिकेटरों की तस्वीर को देखारांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने पवेलियन में लगे क्रिकेटरों की तस्वीर को देखा. कई पुराने क्रिकेटरों को देख सीएम काफी खुश हुए.