IND vs SA 2nd ODI|Ranchi|JSCA Stadium|झारखंड की राजधानी रांची में कल यानी 9 अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला जायेगा. भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस ने पुख्ता इंतजामात किये हैं. क्रिकेटर्स की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.
रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इंटरनेशनल वन-डे क्रिकेट मैच की सुरक्षा में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारी तैनात रहेंगे. इनकी मदद के लिए 29 डीएसपी को ड्यूटी पर लगाया गया है. इनके अलावा इंस्पेक्टर, दारोगा और जमादार रैंक के 500 पुलिस पदाधिकारियों को भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है.
Also Read: बंगाल की खाड़ी से चली नमी वाली हवा, 9 अक्टूबर को रांची में होगी बारिश, IND vs SA मैच पर क्या होगा असर?
ओवरब्रिज के निकट स्थित होटल रेडिशन ब्लू (Hotel Redisson Blue) से जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. स्टेडियम के चारों ओर 1500 जवान तैनात रहेंगे. बिग बाजार से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के स्टेडियम के रास्ते में जितनी भी ऊंची बिल्डिंग (सड़क के दोनों ओर) हैं, उन पर हथियारबंद पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है.
रेडिशन ब्लू होटल से लेकर स्टेडियम तक खिलाड़ियों के जानेवाले रास्ते के दोनों तरफ ऊंची बिल्डिंग पर भी हथियारबंद पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी, ताकि किसी भी तरह का खतरा उत्पन्न न हो. हाेटल में डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती सुरक्षा को लेकर की जायेगी. नौ अक्तूबर को मैच के दिन होटल से लेकर जेएससीए स्टेडियम तक सड़क किनारे दोनों ओर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों पर हथियार से लैस पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी.
झारखंड में हो रहे इस इंटरनेशनल आयोजन को सफल बनाने के लिए झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप-10), जैप इको, रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), आईआरबी के जवानों के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया जा रहा है. इतना ही नहीं, स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी सादे लिबास में जगह-जगह तैनात किये जायेंगे, जो किसी भी गड़बड़ी की आशंका को नाकाम करेंगे.
उल्लेखनीय है कि रांची में 19 जनवरी 2013 को जेएससीए स्टेडियम में पहला मैच खेला गया था. 8 मार्च 2019 को पिछला मैच यहां खेला गया था. पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जबकि पिछला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से पराजित किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हरा दिया था. तीसरा मैच रविवार (9 अक्टूबर 2022) को होने जा रहा है.