Education News : एनइपी-2020 के सही कार्यान्वयन से भारत होगा विकसित : प्रो क्षिति भूषण
केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति प्रो क्षिति भूषण ने कहा है कि एनइपी-2020 का सही कार्यान्वयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केयरिंग एंड शेयरिंग तरीके को अपनाने से ही होगा. प्रो भूषण गुरुवार को क्षेत्रीय संवाद के उदघाटन सत्र में बोल रहे थे.
रांची (वरीय संवाददाता). एनइपी-2020 का सही कार्यान्वयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केयरिंग एंड शेयरिंग तरीके को अपनाने से ही होगा. हमें एक-दूसरे की जरूरत को समझ कर साथ चलना होगा, तभी देश की आकांक्षाओं को हम पूरा कर पायेंगे और प्रधानमंत्री के विकसित भारत का सपना पूरा कर सकेंगे. ये बातें केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति प्रो क्षिति भूषण ने कही. प्रो भूषण गुरुवार को विवि में आयोजित एक दिवसीय क्षेत्रीय संवाद के उदघाटन सत्र में बोल रहे थे.
क्षेत्रीय संवाद के उदघाटन सत्र में रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा व डॉ डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. केंद्रीय विवि के एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम मॉनिटरिंग एंड आउटरिच: एनइपी-2020 का समन्वयन झारखंड के चार हायर एजुकेशन संस्थानों ने मिलकर किया. इसमें रांची विश्वविद्यालय, नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि और झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय शामिल हैं. इस कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल हुए. केंद्रीय विवि के तीन विद्यार्थी आत्मदेव ठाकुर, उनिकी ज्योषिता और कौशिक कुमार को एनइपी सारथी बनाया गया था. तीन सारथी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया.दो तकनीकी सत्र का आयोजन
इसके बाद दो तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया. इसमें विवि के अधिकारियों ने अपने एनइपी संबंधित कार्य को प्रस्तुत किया और एक संयुक्त विजय डॉक्यूमेंट बनाने के लिए अपनी बात रखी. इस अवसर पर सीयूजे के आइक्यूएसी निदेशक प्रो रतन कुमार डे, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो मनोज कुमार, झारखंड रक्षा शक्ति विवि के रजिस्ट्रार डॉ हेमंद्र कुमार भगत, डॉ भास्कर सिंह, प्रो तपन कुमार बसंतिया सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है