Jharkhand Train News: यात्रियों को राहत, गरीब रथ ट्रेन में अब नहीं मिलेगी RAC सीट
गरीब रथ ट्रेन में अब यात्रियों को आरएसी सीट नहीं मिलेगी. इस बाबत रेल मंत्रालय ने सर्कुलर जारी किया है. मालूम हो कि आरएसी की स्थिति में एक सीट पर 2 यात्री को बैठना होता है
गरीब रथ ट्रेन में अब यात्रियों को आरएसी सीट नहीं मिलेगी. इस बाबत रेल मंत्रालय ने सर्कुलर जारी किया है. मालूम हो कि आरएसी की स्थिति में एक सीट पर 2 यात्री को बैठना होता है. आरएसी स्टटेस होने पर आपको सोने के लिए सीट नहीं मिलती है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर रांची रेल रेल डिविजन के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें सर्कुलर की प्रति नहीं मिली है.
22 व 26 को विलंब से खुलेगी हटिया-झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन :
ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस 22 व 26 नवंबर को अपने निर्धारित समय दोपहर 12:50 बजे के स्थान पर एक घंटा 15 मिनट विलंब से 2.05 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18176 झारसुगुड़ा-हटिया मेमू 21 व 26 नवंबर को निर्धारित समय सुबह 8.25 बजे के स्थान पर दो घंटे 20 मिनट विलंब से सुबह 10.45 बजे झारसुगुड़ा से प्रस्थान करेगी.
आरा-रांची व पूर्णिया कोर्ट-हटिया ट्रेन परिवर्तित समय पर चलेगी : कोडरमा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया हैं. ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्स 20, 25, 27 व 30 नवंबर को निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे के स्थान पर एक घंटा 30 मिनट विलंब से सुबह 11.00 बजे आरा से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्स 29 नवंबर को निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे के स्थान पर तीन घंटे विलंब से 12.30 बजे आरा से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्स 20, 25, 27 व 30 नवंबर को निर्धारित समय रात के 2.05 के स्थान पर एक घंटा 30 मिनट विलंब से सुबह 3.35 बजे पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्स 29 नवंबर को रात 2.05 बजे के बजाय सुबह 5.05 बजे पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करेगी.