Indian Railways News: कल से चलेगी हटिया-पुणे साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
ट्रेन में जनरेटर कार का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 02 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 14 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.
रांची: ट्रेन संख्या 02846/02845 हटिया-पुणे-हटिया के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक नवंबर से चलेगी. ट्रेन संख्या 02846 01 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को हटिया से प्रस्थान करेगी. ट्रेन हटिया से प्रस्थान रात 9.30 बजे, राउरकेला प्रस्थान रात 12.10 बजे, बिलासपुर प्रस्थान सुबह 4.55 बजे, रायपुर प्रस्थान सुबह 6.30 बजे, नागपुर प्रस्थान सुबह 11.25 बजे, भुसावल प्रस्थान शाम 4.50 बजे एवं पुणे आगमन शुक्रवार सुबह 2.45 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 02845 03 नवंबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन पुणे से प्रस्थान सुबह 10.45 बजे, भुसावल प्रस्थान शाम 7.50 बजे, नागपुर प्रस्थान सुबह 2.00 बजे, रायपुर प्रस्थान सुबह 6.40 बजे, बिलासपुर प्रस्थान सुबह 8.45 बजे, राउरकेला प्रस्थान दोपहर 1.06 बजे एवं हटिया आगमन शनिवार शाम 4.25 बजे होगा. इस ट्रेन में जनरेटर कार का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 02 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 14 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.
मौर्या एक्सप्रेस 03 से 07 नवंबर तक विलंब से जायेगी
रांची. उत्तर-पूर्व रेलवे के भटनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव किया गया है. ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 03 से 07 नवंबर तक अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 20 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.
रांची रेल मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह :
रांची रेल मंडल में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. मौके पर डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार बड़ी बाधा है. भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. मौके पर एडीआरएम मनीष कुमार, माणिक शंकर, बलराम प्रसाद साहू, अश्विन एस, पवन कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. इस अवसर पर रेलवे के सांस्कृतिक विभाग द्वारा स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.