21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 मई को झारखंड होकर चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें क्या है इसकी वजह

जमशेदरपुर चक्रधरपर रेल मंडल में कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के बीच सामान्य ऊंचाई के सबवे की शुरुआत के लिए 24 को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है.

जमशेदरपुर चक्रधरपर रेल मंडल में कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के बीच सामान्य ऊंचाई के सबवे की शुरुआत के लिए 24 को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली हावड़ा-मुंबई दुरंतो, टाटा -बिलासपुर सहित आठ ट्रेनों को 24 मई को रद्द करने का फैसला किया गया है.

रेलवे ने 18109-18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 08167-08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल, 18113-18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 18125-18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस,

18107-18108 राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18175-18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस, 2262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. 12261 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को यात्रा 23 मई को भी रद्द किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें