9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन से करना है सफर तो इतनी करनी होगी जेब ढीली, यहां होगा ठहराव

वंदे भारत ट्रेन रांची से शाम को तो वहीं हावड़ा से सुबह में खुलेगी. हावड़ा से खुलने के बाद इसका ठहराव दुर्गारपुर में होगा. इसके बाद ट्रेन आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो और मुरी स्टेशन पर रूकेगी.

साल 2023 में झारखंड के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है, यह ट्रेन रांची से हावड़ा के बीच चलेगी. इसके आने से यात्री रांची से हावड़ा तक की सफर महज 5 घंटे में पूरी कर लेंगे. जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय देश के 40 रूटों ट्रेन 18 चलाएगा. इसमें रांची-हावड़ा ट्रेन को भी शामिल किया गया है. इसके बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि इस ट्रेन का किराया कितना होगा और स्टोपेज कहां कहां होगा.

यहां होगा ठहराव
Undefined
रांची से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन से करना है सफर तो इतनी करनी होगी जेब ढीली, यहां होगा ठहराव 5

जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन रांची से शाम को तो वहीं हावड़ा से सुबह में खुलेगी. हावड़ा से खुलने के बाद इसका ठहराव दुर्गारपुर में होगा. इसके बाद ट्रेन आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो और मुरी स्टेशन पर रुकेगी. आपको बता दें कि रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 130- 150 किमी प्रति घंटे की होगी. जो 419 किमी की दूरी को महज चार घंटे 55 मिनट में तय कर लेगी.

कितना होगा किराया
Undefined
रांची से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन से करना है सफर तो इतनी करनी होगी जेब ढीली, यहां होगा ठहराव 6

रांची हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के किराया को लेकर फिलहाल निश्चचित जानकारी तो सामने नहीं आयी है. लेकिन जानकारी के अनुसार इसका किराया शताब्दी एक्सप्रेस से करीब 300 रुपये अधिक होगा. आपको बता दें कि शतब्दी एक्सप्रेस से रांची से हावड़ा पहुंचने में लगभग 7 घंटे 10 मिनट का समय लगता है.

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Undefined
रांची से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन से करना है सफर तो इतनी करनी होगी जेब ढीली, यहां होगा ठहराव 7

यात्रियों की हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट लगा होगा. इसके अलावा वाई-फाई सिस्टम, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम टॉयलेट, सीट के नीचे रेड लाइन और ट्रेन में उतरने-चढ़ने के लिए दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हील चेयर की सुविधा मौजूद रहेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत
Undefined
रांची से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन से करना है सफर तो इतनी करनी होगी जेब ढीली, यहां होगा ठहराव 8

वंदे भारत एक्सप्रेस इंजनलेस और बिजली से चलने वाली ट्रेन है, जो इसे स्पेशल बनाती है. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन के डिब्बे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. कोच में यात्रियों के बैठने के लिए चेयर कार है. ट्रेन में वाइ-फाइ की सेवा उपलब्ध है. मेट्रो ट्रेन की तरह ही इसके दरवाजे स्वचालित होंगे. इसमें मेट्रो ट्रेन की तरह दोनो तरफ इंजन होता है. वंदे भारत एक्सप्रेस 180 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की क्षमता रखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें