Indian Railway News: न्यू गिरिडीह-रांची ट्रेन को कल मिलेगी हरी झंडी, जानें स्टॉपेज और टाइमिंग
उदघाटन के दिन ट्रेन संख्या 03309 न्यू गिरिडीह-रांची स्पेशल ट्रेन डायवर्ट रूट वाया बड़काकाना, मुरी-टाटीसिलवे होकर चलेगी. ट्रेन में कुल 345 सीटें होंगी.
रांची: केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी 12 सितंबर की सुबह 10.30 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन से नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना करेंगे. यह ट्रेन न्यू गिरिडीह-रांची के बीच चलेगी, जो जमुआ, धनवार, महेशपुर हाॅल्ट, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा एवं टाटीसिलवे में भी रुकेगी.
उदघाटन के दिन ट्रेन संख्या 03309 न्यू गिरिडीह-रांची स्पेशल ट्रेन डायवर्ट रूट वाया बड़काकाना, मुरी-टाटीसिलवे होकर चलेगी. ट्रेन में कुल 345 सीटें होंगी. 13 सितंबर से भी कुछ दिनों तक यह ट्रेन डायवर्ट रूट से ही चलेगी. जबकि ट्रेन का निर्धारित मार्ग बड़काकाना-मेसरा-टाटीसिलवे है. ट्रेन संख्या 18617 रांची-न्यू गिरिडीह रांची से सुबह 6.05 बजे प्रस्थान करेगी और न्यू गिरिडीह दोपहर एक बजे पहुंचेगी. वहीं न्यू गिरिडीह से ट्रेन दोपहर दो बजे रवाना होगी और रांची रात 9.30 बजे पहुंचेगी.
रांची और गिरिडीह आना-जाना होगा सुगम
इस ट्रेन के शुरू होने से हजारीबाग से रांची और गिरिडीह आना-जाना काफी आसान हो जायेगा. ये हजारीबाग टाउन स्टेशन के लिए तीसरी यात्री ट्रेन होगी. इससे पूर्व में हजारीबाग टाउन से कोडरमा स्टेशन के लिए कोडरमा एक्सप्रेस स्पेशल और रांची से पटना वंदे भारत का परिचालन शुरू हुआ है. इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने के बाद हजारीबाग के यात्री कम किराए में राजधानी रांची और गिरिडीह की यात्रा कर पाएंगे. एक साल के अंदर हजारीबाग के लोगो के लिए यह ट्रेन दूसरी तोहफा होगी. हाल ही में वंदे भारत का परिचालन शुरू हुआ है.
जानें पूरा टाइम टेबल
सबसे पहले यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से गिरिडीह के लिए सुबह 6 बजकर 5 मिनट प्रस्थान करेगी. इसके बाद यह ट्रेन टाटी सिलवे स्टेशन पर 6 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद मेसरा स्टेशन पर 6 बजकर 44 मिनट पर, बरकाकाना 8:10, हज़ारीबाग़ टाउन 9:13, कोडरमा स्टेशन 11:00, महेशपुर हॉल्ट 11:22, धनवार स्टेशन 11:42, जमुआ स्टेशन 12:05, न्यू गिरिडीह स्टेशन 13:00 बजे पहुंचेगी.