कोरोना कारण के ट्रेन में यात्रा करने से लोग कर रहे परहेज, 9 दिनों में 2774 यात्रियों ने रद्द किया टिकट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लोग अब ट्रेन में यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. एक से नौ जनवरी के बीच कुल 2774 यात्रियों ने अपना टिकट रद्द कराया है. इसके एवज में रांची रेल डिविजन को 1322239 रुपये यात्रियों को रिफंड करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2022 12:16 PM

रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. यही वजह है कि हटिया व रांची स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. एक से नौ जनवरी के बीच कुल 2774 यात्रियों ने अपना टिकट रद्द कराया है. इसके एवज में रांची रेल डिविजन को कुल 1322239 रुपये यात्रियों को रिफंड करना पड़ा.

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि लंबी दूरी की कई ट्रेनें खाली जा रही हैं. इसमें मुंबई, दिल्ली, बिहार, बंगाल व पुणे की ट्रेनें मुख्य रूप से शामिल हैं. वहीं, हटिया-यशवंतपुर और बेंगलुरु आने-जाने वाली ट्रेनों में भीड़ है. इन ट्रेनों में छात्र और इलाज के लिए जानेवाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है.

विमान यात्रियों की संख्या में 40% तक कमी आयी :

इधर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की संख्या में कमी आयी है. पहले 28 विमान यहां से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरते थे. इसकी संख्या घट कर अब 16 रह गयी है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि दूसरे शहर से लोग रांची लौट रहे हैं, लेकिन रांची से जानेवाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आयी है. एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. यात्रियों की संख्या में 30 से 40 प्रतिशत तक कमी आयी है. यात्रियों की संख्या में आयी कमी के कारण विमानन कंपनियां भी फ्लाइट को रद्द कर रही हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version