लोहरदगा-टोरी रेल मार्ग पर दौड़ने लगी है राजधानी ट्रेन, जानें किस दिन किस रूट से चलेगी, ये है पूरा टाइम टेबल
राजधानी एक्सप्रेस लोहरदगा-टोरी रेल मार्ग रेल मार्ग पर चलने लगी है लेकिन इसका ठहराव लोहरदगा में नहीं होगी. वहीं एक दिन ये ट्रेन बरकाकाना होते हुए भी चलेगी
Indian Railways News Jharkhand रांची : लोहरदगा-टोरी रेल मार्ग से चलनेवाली रांची-नयी दिल्ली साप्ताहिक राजधानी स्पेशल ट्रेन (06145/06146) का पहला परिचालन हुआ. शाम 6:25 बजे रांची रेलवे स्टेशन से सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश व महेश पोद्दार, विधायक सीपी सिंह और डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया.
रांची-नयी दिल्ली साप्ताहिक राजधानी स्पेशल ट्रेन (06145) रांची रेलवे स्टेशन से हर गुरुवार शाम 6:25 रवाना होगी और शुक्रवार दिन के 11:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर स्टेशन पर होगा. इन स्टेशनों पर ट्रेन की समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, नयी दिल्ली-रांची साप्ताहिक राजधानी स्पेशल ट्रेन (06146) नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर बुधवार शाम 4:00 बजे खुलेगी और गुरुवार सुबह 8:10 बजे रांची पहुंचेगी.
लोहरदगा में अभी नहीं होगा ठहराव :
फिलहाल इस ट्रेन को लोहरदगा में ठहराव नहीं दिया गया है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जब यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी और इसके नंबर में बदलाव हो जायेगा, तब इसे लोहरदगा में ठहराव देने पर विचार किया जायेगा. फिलहाल वहां के यात्रियों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए रांची आना पड़ेगा.
एक दिन बरकाकाना होकर चलेगी राजधानी
रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन में हर रविवार वाया बरकाकाना भी चलेगी. समय में कोई बदलाव नहीं है. ट्रेन संख्या 02453 रांची से शाम 5:15 बजे खुलेगी और सोमवार दिन के 11:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से ट्रेन संख्या 02454 हर शनिवार शाम 4:10 बजे खुलेगी और रविवार सुबह 10:25 बजे रांची पहुंचेगी.
Posted By : Sameer Oraon