Diwali Chhath Puja Special Train रांची : रांची से पटना के लिए दीपावली-छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू की गयी है. मंगलवार को जब ट्रेन दुर्ग स्टेशन से खुल गयी, तब रांची रेल डिविजन ने इसकी सूचना दी. नतीजतन, रांची से पटना जानेवाली पहली ट्रेन के लिए लोग टिकट ही नहीं कटा सके. दुर्ग व पटना से यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सिर्फ दो फेरे लगायेगी.
ट्रेन संख्या 08891/ 08892 (दुर्ग-पटना-दुर्ग) दो व छह नवंबर को दुर्ग से प्रस्थान करेगी. दुर्ग से सुबह 8.50 बजे खुलेगी. रायपुर से सुबह 9:35, बिलासपुर से 11:30 बजे, रायगढ़ से दोपहर 1:08 बजे, राउरकेला से शाम 4:08 बजे, हटिया से शाम 7:10 बजे, रांची से शाम 7:35 बजे, मुरी से रात 8:43 बजे, बोकारो से रात 9:55 बजे, गोमो से रात 11:20 बजे, कोडरमा से रात 12:40 बजे, गया से रात 2:30 बजे, जहानाबाद से सुबह 3:32 बजे खुलेगी.
पटना सुबह 05 बजे पहुंचेगी.वहीं, ट्रेन संख्या 08892 पटना-दुर्ग तीन व सात नवंबर को पटना से प्रस्थान करेगी. पटना से सुबह 07 बजे खुलेगी. रांची में शाम 4:40 बजे पहुंचेगी और 4:50 बजे खुलेगी. हटिया से प्रस्थान शाम 5.10 बजे करेगी. ट्रेन में एसएलआर के 02, सामान्य श्रेणी के 03, स्लीपर के 09 कोच, व एसी3-टियर के 04 कोच, एसी टू-टियर का 01 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.
Posted By : Sameer Oraon