Indian Railway News: रांची-वाराणसी ट्रेन का विस्तार लखनऊ तक और रांची से अयोध्या तक नयी ट्रेन की मांग

बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने रेल मंडल की उपलब्धियों, यात्री सुविधाओं के साथ वर्तमान व भविष्य की परियोजनाओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2023 4:53 AM

रांची : रांची मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बुधवार को हुई बैठक में सदस्यों ने रांची और हटिया स्टेशन में सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ नयी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग उठायी. हटिया स्थित रांची रेल मंडल कार्यालय में सदस्यों की मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई और इन मांगों की सूची तैयार कर कोलकाता स्थित जोनल कार्यालय भेजने की बात अफसरों ने कही.

बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने रेल मंडल की उपलब्धियों, यात्री सुविधाओं के साथ वर्तमान व भविष्य की परियोजनाओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया. बैठक अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीनियर डीसीएम निशांत कुमार, डीएमइ बलराम प्रसाद साहू, सीडीओएम श्रेया सिंह, एसीएमएस डॉ मनीषा वर्मा, डीइएन सौरव राज के अलावा नवजोत अलंग, पीके दस्सानी, विनय कुमार जायसवाल, प्रेम कटारुका, राहुल, महेंद्र जैन, अशोक कुमार सिन्हा, सरिता एस सहित डीआरयूसीसी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Also Read: Indian Railways : लोगों को मिली बड़ी सौगात, गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस अब मधुपुर से खुलेगी
चेंबर से आये सुझाव : 

डीआरयूसीसी की बैठक में चेंबर प्रतिनिधि नवजोत अलंग ने अपने सुझावों को रखा. इसमें रांची से अयोध्या के बीच नयी सुपरफास्ट ट्रेन की शुरू करने, धरती आबा एसी सुपरफास्ट ट्रेन की कोच संरचना में किये जा रहे बदलाव पर पुनर्विचार करने, रांची-वाराणसी एक्सप्रेस का विस्तार लखनऊ तक करना आदि शामिल हैं. इस दौरान साफ-सफाई और सुविधाओं पर चर्चा की.

बैठक में इन मांगों पर हुई चर्चा

रांची व हटिया स्टेशन पर रैंप के साथ रांची में रिटाइरिंग रूम व डॉरमेट्री की पुनः व्यवस्था हो, रांची व हटिया स्टेशन से सिटी बसों का परिचालन किया जाये

रांची से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, हैदराबाद आदि के लिए नियमित ट्रेन सेवा शुरू की जाये व झारखंड संपर्क क्रांति का विस्तार जयपुर तक हो

रांची-वाराणसी ट्रेन कोच संयोजन के साथ वाया लोहरदगा व लखनऊ तक विस्तार किया जाये व नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का टुंडला

स्टेशन पर ठहराव हो दिव्यांग यात्रियों के लिए स्टेशन पर गाइड की उपलब्धता हो

स्पेशल ट्रेनों को नियमित ट्रेनों में परिवर्तित हो व धरती आबा ट्रेन के कोच संरचना पर पुनर्विचार हो

हटिया स्टेशन के लिए एचइसी कॉलोनी की ओर से दूसरे प्रवेश द्वार का निर्माण जल्द करने व स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की व्यवस्था करने की मांग

सिल्ली-इलू (बाइपास) रेल लाइन का कार्य शीघ्र प्रारंभ के साथ रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने की मांग की गयी

Next Article

Exit mobile version