ग्रीष्मकालीन स्पेशल विशाखापत्तनम-वाराणसी ट्रेन रामगढ़ के बरकाकाना से गुजरेगी, ये है पूरा टाइम टेबल
यह स्पेशल विशाखापत्तनम से 19 अप्रैल से 17 मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा बनारस से 20अप्रैल से 18मई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जायेगी.
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के लेकर यात्री सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन कराने का निर्णय लिया है. जिसमें रांची-बरकाकाना-गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन-सासाराम-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते विशाखापत्तनम व बनारस बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08588/08587 विशाखापत्तनम-बनारस- विशाखपत्तनम समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है.
यह स्पेशल विशाखापत्तनम से 19 अप्रैल से 17 मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा बनारस से 20अप्रैल से 18मई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 08588 विशाखापत्तनम-बनारस समर स्पेशल विशाखापत्तनम से बुधवार को 12.30 बजे खुलकर गुरुवार को 02.55 बजे रांची, 05.30 बजे बरकाकाना, 07.30 बजे लातेहार, 08.30 बजे डाल्टेनगंज, 09.25 बजे गढ़वा रोड, 11.20 बजे डेहरी ऑन सोन, 11.38 बजे सासाराम, 12.10 बजे भभुआ रोड,
13.30 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं रूकते हुए 16.30 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08587 बनारस-विशाखपत्तनम समर स्पेशल बनारस से गुरुवार को 18.00 बजे खुलकर 19.00 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., 20.00 बजे भभुआ रोड, 20.45 बजे सासाराम, 21.05 बजे डेहरी ऑन सोन, 23.15 बजे गढ़वा रोड एवं 23.55 बजे डाल्टनगंज रूकते हुए शुक्रवार को 20.30 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के 12 व साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे.