चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 24 मई को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18311 संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस 24 मई को 02 घंटे 45 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 23 मई को हटिया स्टेशन के स्थान पर संबलपुर स्टेशन तक ही आयेगी. ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 24 मई को हटिया स्टेशन के स्थान पर संबलपुर तक ही चलेगी.
प्रयागराज डिवीजन में थर्ड लाइन काम को लेकर ब्लॉकेज लिया जायेगा. इस कारण धनबाद व गोमो होकर चलने वाली ट्रेनों पर असर पड़ेगा. रेलवे की ओर से ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने की घोषणा की गयी है. 29 मई को ट्रेनों पर इसका असर दिखेगा. ट्रेन संख्या 12819 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व 12311 नेताजी एक्सप्रेस 29 मई को 50-50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. वही 12987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट को 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी
धनबाद. संबलपुर डिवीजन में होने वाले दोहरीकरण कार्य को लेकर गोमो होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. इसकी सूचना रेलवे की ओर से जारी कर दी गयी है. ट्रेन संख्या 20817 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को 27 मई को भुवनेश्वर से जखपुरा जंक्शन-जरोली-राजखरसावां जंक्शन होकर चलेगी. 28 मई को ट्रेन संख्या 20818 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को राजखरसावां जंक्शन-जरोली-जखपुरा जंक्शन होते हुए भुवनेश्वर जायेगी.