11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रांची व हटिया से खुलने वाली 3 ट्रेनों का समय बदला, एक का झालिदा स्टेशन पर बढ़ा ठहराव

रांची और हटिया से खुलने वाली तीन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. मौर्य एक्सप्रेस आज अपने नियत समय से तीन घंटे देर से खुलेगी, जबकि हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 8 जून को और गोड्डा-रांची एक्सप्रेस 11 जून को अपने तय समय से ढाई घंटे और 1 घंटे देर से खुलेगी.

झारखंड की राजधानी रांची स्थित दो स्टेशनों रांची एवं हटिया से खुलने वाली तीन ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है, जबकि एक ट्रेन के झालिदा स्टेशन पर ठहराव की अवधि में वृद्धि की गयी है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस, गोड्डा–रांची एक्सप्रेस के समय में अलग-अलग तारीखों पर बदलाव किया गया है. वहीं, हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन के झालिदा स्टेशन पर ठङराव की अवधि में वृद्धि कर दी गयी है.

गोड्डा से 1 घंटे देर से खुलेगी गोड्डा-रांची एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, 18604 गोड्डा–रांची एक्सप्रेस ट्रेन 11 जून 2023 को अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देर से गोड्डा से खुलेगी. बताया गया है कि मालदा रेल मंडल के बरियारपुर–रतनपुर रेल खंड के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जायेगा, जिसकी वजह से ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है.

ट्रैफिक व पावर ब्लॉक की वजह से ट्रेन देर से खुलेगी

वहीं, आद्रा रेल मंडल के कोटशिला–बरबेंदा रेल खंड के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसकी वजह से 18036 हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 8 जून को अपने नियत समय से ढाई घंटे देर से खुलेगी. इसका प्रस्थान समय 09:20 बजे है, लेकिन यह ट्रेन 8 जून को 11:50 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

झालिदा स्टेशन पर ठहराव अवधि में वृद्धि

यात्रियों की सुविधा के लिए 18036 हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन के झालिदा स्टेशन पर ठहराव अवधि में वृद्धि कर दी गयी है. 9 जून 2023 से इस ट्रेन का झालिदा स्टेशन पर 1 मिनट की बजाय 5 मिनट का ठहराव होगा. ठहराव में वृद्धि से स्थानीय व्यवसायी अपने समान की पार्सल बुकिंग आराम से कर पायेंगे. इस ट्रेन का झालिदा स्टेशन पर आगमन 11:29 बजे एवं प्रस्थान 11:34 बजे होगा. अन्य स्टेशनों पर इस ट्रेन की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं होगा.

Also Read: Indian Railways: पुनदाग स्टेशन पर एक मिनट के लिए होगा 19 ट्रेनों का ठहराव, देखें पूरी लिस्ट

मौर्य एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में परिवर्तन|Rescheduling of Train

इससे पहले, 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में भी परिवर्तन कर दिया गया. 7 जून 2023 को यह ट्रेन अपने तय समय से 3 घंटे के विलंब से रात को 7:50 बजे हटिया से गोरखपुर के लिए खुलेगी. हालांकि, इस ट्रेन को रीशेड्यूल किये जाने के कारणों के बारे में दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें