Loading election data...

Indian Railways : आरा से रांची जाने के लिए अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए शेड्यूल

आरा-रांची एक्सप्रेस गुरुवार से सप्ताह में एक के बदले तीन दिन चलेगी. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आरा में इसका शुभारंभ करेंगे. गुरुवार को यह ट्रेन उद्घाटन स्थल से 10 बजे प्रस्थान करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 7:33 PM

भोजपुर जिला के लोगों को अब रांची जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब आरा-रांची एक्सप्रेस का गुरुवार से सप्ताह में एक के बदले तीन दिन परिचालन होगा. गुरुवार को यह ट्रेन 03639 आरा-रांची उद्घाटन स्पेशल के रूप में आरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी. आरा से खुलने के बाद यह गाड़ी सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, बोकारो स्टील सिटी, मुरी स्टेशनों पर रुकते हुए रात 08.10 बजे रांची पहुंचेगी. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आरा में इसके फेरों में वृद्धि का शुभारंभ करेंगे.

सप्ताह में तीन दिन चलेगी आरा-रांची एक्सप्रेस

ट्रेन के फेरों में वृद्धि के बाद अब गाड़ी संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस 15 अक्तूबर से सप्ताह में एक दिन के बदले तीन दिन चलेगी. इस तिथि से नियमित रूप से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार, सोमवार एवं गुरुवार को रांची से आरा के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस 16 अक्तूबर से प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को आरा से रांची के प्रस्थान करेगी. ट्रेन का कोच संयोजन एवं ठहराव पहले की तरह ही रहेगा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

समय में आंशिक बदलाव

बारंबारता में वृद्धि के बाद इस गाड़ी के समय में आंशिक बदलाव भी किया गया है. 15 अक्तूबर से गाड़ी संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस 07.55 बजे के बदले अब 07.25 बजे आरा पहुंचेगी जबकि गाड़ी संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस 16 अक्तूबर से 10 बजे के बदले अब 09.30 बजे आरा से रांची के लिए प्रस्थान करेगी. अन्य स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

आरा से रांची के लिए एकमात्र ट्रेन 

आरा जंक्शन से रांची के लिए खुलने वाली इस एकमात्र ट्रेन में एसी, स्लीपर एवं जनरल डिब्बे हैं. इस ट्रेन का अब सप्ताह में तीन दिन परिचालन होगा इस बात से भोजपुर के लोगों में काफी खुशी है. सप्ताह में एक दिन ट्रेन चलने की वजह से रांची जाने के लिए लोगों को आरा से या तो पहले गया या फिर पटना जाना पड़ता था. जहां से उन्हें रांची के लिए ट्रेन मिलती थी. लेकिन अब आरा रांची एक्स्प्रेस के फेरों में वृद्धि होने से लोगों को इस तरह की परेशानी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version