Loading election data...

Indian Railways News: हटिया-अनंत विहार झारखंड एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें इस रूट के लिए आज खुलेंगी

रांची से नई दिल्ली के लिए आठ ट्रेनें खुलती है. इसमें से आज यानी गुरुवार को चार ट्रेनें नई दिल्ली के लिए खुलेंगी. आज खुलने वाली ट्रेनों में हटिया-अनंत विहार झारखंड एक्सप्रेस, संबलपुर-जम्मुतवी एक्सप्रेस स्पेशल, रांची- एनडीएलएस राजधानी और रांची अनंतविहार संपर्क क्रांति है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 2:24 PM

Indian Railways News: रांची से नई दिल्ली के लिए आठ ट्रेनें खुलती है. इसमें से आज यानी गुरुवार को चार ट्रेनें नई दिल्ली के लिए खुलेंगी. आज खुलने वाली ट्रेनों में हटिया-अनंत विहार झारखंड एक्सप्रेस, संबलपुर-जम्मुतवी एक्सप्रेस स्पेशल, रांची- एनडीएलएस राजधानी और रांची अनंतविहार संपर्क क्रांति है.

21 जुलाई को रांची से नई दिल्ली के लिए खुलने वाली ट्रेनें
12873 हटिया-अनंत विहार झारखंड एक्सप्रेस

यह ट्रेन गुरुवार के अलावा सोमवार और मंगलवार को हटिया स्टेशन से खुलती है. यह सुपरफास्ट ट्रेन है. रांची से 14.05 बजे खुलती है. 23.05 घंटे की यात्रा पुरी कर 13.10 बजे अनंत विहार टर्मिनल पहुंचती है. इस ट्रेन में GEN,SL,PC,3A,3E,2A कोच होती है.

18309 संबलपुर-जम्मुतवी एक्सप्रेस स्पेशल

यह ट्रेन से रांची स्टेशन से खुलती है. गुरुवार के अतिरिक्त सोमवार, मंगलवार और शनिवार को उपलब्ध रहती है. रांची से 17.30 बजे खुलती है. 27.40 घंटे की यात्रा करते हुए 21.10 बजे दिल्ली पहुंचती है. इसमें जेनरल और स्लीपर कोच की सुविधा है.

20407 रांची- एनडीएलएस राजधानी

यह ट्रेन रांची से केवल गुरुवार को खुलती है. रांची से दिल्ली के लिए खुलने का समय 18.25 बजे निर्धारित है. 16.45 घंटे की यात्रा के बाद यह 11.10 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. इस ट्रेन में 3A,2A,1A कोच की सुविधा है.

12825 रांची अनंतविहार संपर्क क्रांति

यह ट्रेन गुरुवार के अलावा सोमवार को रांची से खुलती है. यह सुपरफास्ट श्रेणी की ट्रेन है. रांची से यह 23.55 बजे खुलती है और 19.40 घंटे की यात्रा करते हुए 19.35 बजे आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचती है. इस ट्रेन में 2S,3A,PC,SL कोच लगे होते हैं.

दिल्ली जाने वाली अन्य ट्रेनें
12817 हटिया-अनंत बिहार झारखंड एक्सप्रेस

यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रांची से खुलती है. रांची में इस ट्रेन के खुलने का समय 15.00 बजे है. यह सुपरफास्ट ट्रेन है, जो 22.10 घंटे की यात्रा कर 13.10 बजे आनंद बिहार पहुंचती है. इस ट्रेन में GEN,SL,PC,3A,3E,2A कोच होते हैं.

12877 रांची-दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस

सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को गरीबरथ रांची से खुलती है. यह ट्रेन 16.25 बजे रांची से खुलती है. जो 18.45 घंटे की यात्रा कर 11.10 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. इस ट्रेन में 3A कोच लगा होता है.

12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी

17.15 बजे यह ट्रेन रांची से खुलती है. 17.55 घंटे की यात्रा के बाद 11.10 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. इस ट्रेन में 3A,2A,1A कोच होते हैं.

20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

यह ट्रेन बुधवार और शनिवार को रांची से खुलती है. रांची से इसके खुलने का समय 18.10 बजे है. 17.00 घंटे की यात्रा के बाद 11.10 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. इसमें 3A,PC,2A,1A कोच होते हैं.

Next Article

Exit mobile version