छठ और दीपावली पर पूर्व रेलवे ने चलायी 40 विशेष ट्रेनें, जानें कहां से खुलेंगी, कहां तक जाएंगी

Indian Railways: पूर्व रेलवे ने दीपावली और छठ महापर्व के लिए पूर्व रेलवे ने 40 विशेष ट्रेनें चलाई है. ट्रेनें कहां से कहां के लिए चली हैं, पूरी लिस्ट देखें.

By Mithilesh Jha | October 24, 2024 7:30 PM

Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में 40 विशेष ट्रेनें चला रही है. अक्तूबर और नवंबर महीने में विशेष ट्रेनों की 390 यात्राओं के माध्यम से 4,00,000 बर्थ सृजित किये गये हैं.

इन स्टेशनों से खुलेंगी ट्रेनें

  • हावड़ा
  • सियालदह
  • कोलकाता टर्मिनल
  • आसनसोल
  • भागलपुर
  • मालदा टाउन

इन स्टेशनों तक जाएंगी ट्रेनें

  • पुरी
  • जयनगर
  • पटना
  • न्यू जलपाईगुड़ी
  • लखनऊ
  • हरिद्वार
  • गोरखपुर
  • सिकंदराबाद
  • पुणे
  • नयी दिल्ली
  • रक्सौल
  • आनंद विहार स्टेशन

दिवाली, छठ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • 03131/03132 सियालदह – गोरखपुर – सियालदह स्पेशल ट्रेन
  • 03043/03044 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा स्पेशल ट्रेन
  • 03045/03046 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा स्पेशल ट्रेन
  • 03101/03102 कोलकाता-पुरी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन
  • 03187/03188 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • 03135/ 03136 कोलकाता -पटना कोलकाता स्पेशल ट्रेन

Also Read

रांची से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, संजय सेठ ने दिखायी हरी झंडी

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले रांची को गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की सौगात

Next Article

Exit mobile version