18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड और ओडिशा के लिए खुशखबरी, 3 नयी रेल लाइन परियोजना से विकास को मिलेगी रफ्तार

Indian Railways News: झारखंड और ओडिशा में 3 नई रेल लाइनों को भारतीय रेलवे ने मंजूरी दे दी है. इससे दोनों राज्यों के कई जिलों में विकास को रफ्तार मिलेगी.

Table of Contents

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे की 3 नयी रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे न केवल झारखंड और ओडिशा के कई क्षेत्रों का विकास होगा, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार का भी सृजन होगा. 3 नयी रेल लाइनों के बनने से ओडिशा के मयूरभंज और केंदुझार जिले और झारखंड के पूर्व सिंहभूम जिले जैसे पिछड़े इलाकों के विकास को गति मिलेगी.

झारखंड की आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्ट

इन 3 परियोजनाओं के पूरा होने से झारखंड की आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री को तो बूस्ट मिलेगा ही, थर्मल प्लांट्स को तेजी से कोयले की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. टाटानगर और रांची इंडस्ट्रियल क्लस्टर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. बंगाल और बिहार से झारखंड के संताल परगना में आवागमन आसान हो जाएगा.

टाटा से रांची और खड़गपुर की दूरी हो जाएगी 30 किलोमीटर कम

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों और मालगाड़ी के लिए टाटानगर (जमशेदपुर) से रांची और खड़गपुर की दूरी 30 किलोमीटर घट जाएगी. पारादीप, धामरा और सुवर्णरेखा बंदरगाह तक कोयला और स्टील की ढुलाई में तेजी आएगी. यह सस्ती भी होगी. उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम के श्रद्धालुओं के लिए भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी की यात्रा आधे घंटे कम हो जाएगी.

160 किलोमीटर की रफ्तार से इस रूट पर चल सकेंगी ट्रेनें

पूर्वी सिंहभूम और उत्तरी छोटनागपुर के उद्योगों को सस्ते में कोयले और डोलोमाइट की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. इस रूट से उन इलाकों में भी पहुंच आसान हो जाएगी, जहां अभी जाना काफी दुरूह है. इस नए लाइन पर ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी.

Also Read : Indian Railway News: झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कई के रूट में बदलाव

Also Read : Indian Railways : वेटिंग लिस्ट को लेकर आठ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी

ट्रेन से मुर्गा महादेव और मां तारिणी पीठ जाना होगा आसान

धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच सुनिश्चित होगी. पश्चिमी सिंहभूम के मुर्गा महादेव मंदिर और मां तारिणी पीठ घाटगांव तक लोग इस रेल मार्ग से पहुंच सकेंगे. पर्यटन स्थल सिमलीपाल बायोस्फेयर रिजर्व तक जाना भी आसान हो जाएगा. क्वार्ट्ज और क्वार्ट्जाइट आधारित उद्योगों को बहुत फायदा होगा.

6294 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होंगी रेल परियोजनाएं

6294 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होने वाली इन रेल परियोजनाओं के पूरा होने के बाद टाटानगर और पारादीप एवं पूर्वी तट पर स्थित अन्य बंदरगाहों के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. इस परियोजना से 76 लाख मानव दिवस के रोजगार का सृजन होगा. 259 करोड़ किलो कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी. यानी 10.3 करोड़ पेड़ जितना कार्बन सोखेंगे, इस परियोजना से उतने कार्बन का उत्सर्जन रोका जा सकेगा.

3 रेल लाइन से ओडिशा और झारखंड के कई जगह जुड़ेंगे

इन नयी रेल लाइनों में बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ रेल लाइन, बांगरीपोसी-गोरुमहिसानी रेल लाइन और बुरामारा-चाकुलिया रेल लाइन है. 82.06 किलोमीटर लंबी बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ रेल लाइन परियोजना ओडिशा के मयूरभंज और क्योंझर जिलों को कवर करेगी.

बांगरीपोसी-गोरुमहिसानी रेल लाइन पर खर्च होंगे 2269.49 करोड़

इस लाइन के निर्माण में 1875.72 करोड़ रुपए की लागत आयेगी. 85.60 किलोमीटर लंबी बांगरीपोसी-गोरुमहिसानी रेल लाइन परियोजना भी ओडिशा के मयूरभंज जिले को कवर करेगी. इसकी लागत 2269.49 करोड़ रुपए है.

बुरामारा-चाकुलिया रेल परियोजना की लंबाई 59.96 किलोमीटर

बुरामारा-चाकुलिया नयी रेल लाइन परियोजना की लंबाई 59.96 किलोमीटर है. यह परियोजना ओडिशा के मयूरभंज और झारखंड के पूर्व सिंहभूम जिले को कवर करेगी. इस लाइन के निर्माण के लिए 1459.13 करोड़ रुपए आवंटित किये गये हैं.

झारखंड और ओडिशा के रेल यात्रियों को होगा फायदा

तीनों नयी रेल लाइनों के एनाउंस होने से झारखंड और ओडिशा के आम यात्रियों को काफी लाभ होगा. नयी लाइनों के बनने से व्यापार को भी काफी लाभ होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

औद्योगिक क्षेत्रों को मिलेगा बढ़ावा

ओडिशा और झारखंड के खनिज समृद्ध क्षेत्रों में 3 लाइनों के निर्माण से माल ढुलाई की गुंजाइश बनेगी और इससे आस-पास के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. इससे नतीजतन, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.

रेलवे को भी होगा फायदा

नई रेल लाइन के बन जाने के बाद पूर्व तटीय इलाके से उत्तरी भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों को भीड़-भाड़वाले रूपसा-खड़गपुर-टाटानगर (हावड़ा-मुंबई डाउन लाइन और हावड़ा-चेन्नई डाउन लाइन) होकर नहीं जाना होगा.

52 किमी घट जाएगी टाटानगर से क्योंझर की दूरी

इस रेल लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद टाटानगर और क्योंझर के बीच की दूरी 52 किलोमीटर घट जाएगी. इससे जखपुर (कलिंगनगर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) और टाटानगर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी.

दक्षिण पूर्व रेलवे में कौन सी 3 रेल लाइनें बनेंगीं

दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारखंड और ओडिशा में 3 नयी रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी है. ये तीनों रेल लाइनें बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ रेल लाइन, बांगरीपोसी-गोरुमहिसानी रेल लाइन और बुरामारा-चाकुलिया रेल लाइन हैं.

ओडिशा और झारखंड की 3 नई रेल लाइन परियोजनाओं के क्या होंगे फायदे

झारखंड और ओडिशा में 3 रेल लाइनों का निर्माण पूरा होने के बाद कई क्षेत्रों का विकास होगा. बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा. ओडिशा के मयूरभंज और केंदुझार जिले झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से जुड़ेंगे और विकास को गति मिलेगी.

दक्षिण पूर्व रेलवे की 3 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कितना खर्च होगा

दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारखंड और ओडिशा में जिन 3 रेल लाइनों के निर्माण को मंजूरी दी है. उस पर कुल 6,294 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद टाटानगर और पारादीप एवं पूर्वी तट पर स्थित अन्य बंदरगाहों तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

Also Read

रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसा यात्री, 40 मिनट लग गए टेक्नीशियन के पहुंचने में

Good News For Rail Passengers: रांची रेल मंडल से चलने वाली 24 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे

IRCTC/Indian Railways : रांची से बिहार-बंगाल की यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारों से पहले चलेंगी ट्रेनें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Indian Railways News/IRCTC: सिमडेगा, चतरा और खूंटी को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें