बिहार और हैदराबाद जाने वाले झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल तक चलेगी ये ट्रेन

Indian Railways News Latest Update: बिहार और हैदराबाद जाने वाले झारखंड के रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने खुशखबरी दी है. हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (वाया रांची) ट्रेन अभी बंद नहीं होगी. अप्रैल तक चलती रहेगी. डिटेल रिपोर्ट यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | January 4, 2025 12:31 PM
an image

Indian Railways News: झारखंड से बिहार और दक्षिण भारत के हैदराबाद और सिकंदराबाद जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने बिहार के रक्सौली से रांची के रास्ते हैदराबाद जाने वाली ट्रेन को अवधि विस्तार दे दिया है. यानी यह स्पेशल ट्रेन अभी बंद नहीं होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (वाया रांची) ट्रेन आगे भी चलती रहेगी.

हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन अप्रैल तक चलेगी

उन्होंने बताया कि बिहार और हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

हैदराबाद से आज और रक्सौल से 7 को खुलेगी स्पेशल ट्रेन

  • 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 4 जनवरी 2025 से 29 मार्च 2025 तक प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी.
  • 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 7 जनवरी 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से प्रस्थान करेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

23 कोच के साथ चलेगी हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

इन ट्रेनों की समय सारणी एवं ठहराव पहले की तरह रहेगी. इन ट्रेनों में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 8 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 6 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 2 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित 2-टियर संयुक्त कोच का 1 कोच होगा. इस तरह ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान समारोह 6 को, 56 लाख महिलाओं के खाते में हेमंत सोरेन ट्रांसफर करेंगे 2500-2500 रुपए

4 जनवरी 2025 को झारखंड में कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ पेट्रोल, एक-एक जिले का रेट यहां देखें

Jharkhand Weather: ठंड से कांप रही रांची, यहां का तापमान हो गया 3 डिग्री

4 जनवरी 2025 को 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें

Exit mobile version