रांची : रांची से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रांची से ट्रेन सेवाएं जल्दी ही दोबारा शुरू हो सकती हैं. रांची रेल मंडल ने महत्वपूर्ण 10 जोड़ी ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा है. इनका परिचालन दो चरणों में करने की तैयारी चल रही है.
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि त्योहारों में झारखंड से हजारों लोग ट्रेनों के जरिये आवागमन करते हैं. इसी के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है. दो चरणों में पांच-पांच ट्रेनें चलाने के लिए सूची मुख्यालय को भेजी गयी है. उम्मीद है कि जल्दी ही ट्रेनों के परिचालन की तिथि घोषित कर दी जायेगी.
-
त्योहारों के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने रेल मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
-
दो चरणों में होगा ट्रेनों का परिचालन, जल्द घोषित होगी परिचालन तिथि
-
दो चरणों में चलनेवाली संभावित ट्रेनें
1. हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस
2. रांची-दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस
3. रांची-जयनगर एक्सप्रेस
4. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
5. रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस
1. रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
2. रांची-लोहरदगा पैसेंजर
3. रांची-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस
4. रांची-अगरतला एक्सप्रेस
5. रांची-वनांचल एक्सप्रेस