Indian Railways/IRCTC News: ट्रेन से झारखंड के गोड्डा से बिहार की राजधानी पटना के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है. यह ट्रेन संताल परगना के गोड्डा से पटना के राजेंद्रनगर स्टेशन के बीच चलेगी. इसका नाम गोड्डा-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन है. इसकी शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है. टिकट की बुकिंग रविवार (4 दिसंबर 2022) से शुरू हो रही है. गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने यह जानकारी दी है.
डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि 10 दिसंबर से पटना के लिए 03409 गोड्डा-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन को वह विधायक अमित मंडल के साथ हरी झंडी दिखायेंगे. श्री दुबे ने ट्वीट करके ट्रेन का शेड्यूल भी बता दिया है. उन्होंने कहा है कि गोड्डा और राजेंद्र नगर के बीच एक नयी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जायेगी. शनिवार (10 दिसंबर) को दोपहर 1 बजे यह ट्रेन गोड्डा से रवाना होगी.
Also Read: Train News: रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस हुआ रीशेड्यूल, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्स 6 से 9 दिसंबर तक रद्द
डॉ निशिकांत दुबे ने बताया है कि साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित यात्रा की सूचना बाद में दी जायेगी. उन्होंने बताया है कि ट्रेन दिन में 1 बजे गोड्डा से रवाना होगी. रात के 10 बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचेगी. गोड्डा और राजेंद्र नगर के बीच यह ट्रेन पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, बाराहाट, भागलपुर, जमालपुर और किऊल में रुकेगी.
इतना ही नहीं, यह ट्रेन मंदार हिल, धौनी, सुल्तानगंज, बरिआरपुर, अभयपुर, हाथीदह एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी. इस ट्रेन में एक बोगी एसी फर्स्ट क्लास, सेकेंड एसी क्लास की दो बोगियां, थर्ड एसी इकॉनोमी क्लास की एक, एसी 3 टीयर की 6 बोगियां होंगी. इसके अलावा स्लीपर क्लास के 6 डिब्बे, सेकेंड क्लास (एलएसल) के 3, एलएसएलआरडी का एक एवं एक पावर कार समेत कुल 21 डिब्बे ट्रेन में होंगे.
Also Read: Train Cancelled: झारखंड में कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
डॉ दुबे ने ट्विटर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है, तो विधायक अमित मंडल को बधाई दी है. श्री दुबे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल बाद गोड्डा को रेल लाइन दिया. अब 10 दिसंबर से पटना की ट्रेन शुरू होने जा रही है.