25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: झारखंड में आज से बदले मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

झारखंड में आज यानी कि 10 दिसंबर से ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें अजमेर एक्सप्रेस को बंडेल-खाना के रास्ते डायवर्ट की जायेगी. साथ ही हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल बंडेल-खाना होकर चलायी जायेगी.

Indian Railways: बरइपारा एवं चंदनपुर के बीच चौथी लाइन के निर्माण कार्य किया जाना है. चंदनपुर स्टेशन पर 360 मिनट (10 दिसंबर की रात 11.30 बजे से 11 दिसंबर की सुबह 5.30 बजे तक) ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसका असर कई ट्रेनों पर पड़ेगा. हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल बंडेल-खाना होकर चलायी जायेगी.

डायवर्ट किया जाएगा रूट

10 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 12307 अप हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, 12321 अप हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल व 12987 अप सियालदह – अजमेर एक्सप्रेस को बंडेल-खाना के रास्ते डायवर्ट की जायेगी.

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन का इस जगह पर होगा ठहराव
Also Read: Train Cancelled: झारखंड में कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

16 को नियमित रूट से चलेगी वास्को डी गामा

भारतीय रेलवे की ओर से सात दिसंबर को जारी सूचना में आंशिक संशोधन किया गया है. 16 दिसंबर को वास्को डी गामा से छूटने वाली ट्रेन संख्या 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस अपने मूल कार्यक्रम के अनुसार चलेगी. ट्रेन वास्को डी गामा से 16 दिसंबर को निकलेगी और मडगांव से कोई शॉर्ट ओरिजिनेशन नहीं होगा. ट्रेन नियमित स्टेशन तक जाएगी.

ट्रेनों का बदला रूट

ट्रेन संख्या 12177 हावड़ा- मथुरा चंबल एक्सप्रेस आगामी दो दिसंबर से 24 फरवरी तक आगरा कैंट तक जाएगी. वहीं 12178 मथुरा- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक आगरा कैंट से चलेगी. इधर 12319 कोलकाता- आगरा कैंट एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक मथुरा तक चलेगी. इसके अलावा 12320 आगरा कैंट- कोलकाता एक्सप्रेस आठ दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा से चलेगी. वहीं, वहीं, कोहरे के कारण 28 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द रहेगी. जिसमें ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस दो मार्च तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18103 टाटा -अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें