16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: बंगाल में कुड़मी आंदोलन का तीसरा दिन, रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनें आज रद्द और डायवर्ट

बंगाल में कुड़मी आंदोलन का आज तीसरा दिन है. इस आंदोलन के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. शुक्रवार सात अप्रैल, 2023 को रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने फिर रद्द किया है. वहीं, कई का रूट डायवर्ट और कुछ का आंशिक परिवर्तन किया है.

Indian Railways News: कुड़मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन का आज तीसरा दिन है. पांच अप्रैल से शुरू अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का असर ट्रेनों पर दिख रहा है. बंगाल के खड़गपुर मंडल अंतर्गत खड़गपुर- टाटानगर रेलखंड के खेमाशुलि स्टेशन एवं आद्रा मंडल के आद्रा- चांडिल रेलखंड के तहत कुसतौर स्टेशन पर आंदोलन के कारण सात अप्रैल, 2023 को भी रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– ट्रेन संख्या (08641) आद्रा– बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया- मुरी)

– ट्रेन संख्या (08642) बरकाकाना– आद्रा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया- मुरी)

– ट्रेन संख्या (03598) आसनसोल- रांची मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

– ट्रेन संख्या (03595) बोकारो स्टील सिटी- आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया- मुरी)

– ट्रेन संख्या (03596) आसनसोल- बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया- मुरी)

– ट्रेन संख्या (17321) वास्को द गामा- जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन

– ट्रेन संख्या (07256) सिकंदराबाद- पटना एक्सप्रेस ट्रेन

– ट्रेन संख्या (18610) लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रांची एक्सप्रेस ट्रेन

– ट्रेन संख्या (13352) अल्लपुजा (एलेप्पी)- धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन का आंशिक प्रारंभ

– ट्रेन संख्या (03597) रांची- आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन आद्रा स्टेशन से चलेगी, वहीं रांची से आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 7 दिनों तक नहीं चलेगी गोड्डा-दुमका पैंसेजर ट्रेन, जानें कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें