Loading election data...

यात्रीगण ! कृपया ध्यान दें, रांची रेलवे स्टेशन पर Hatia Patna Express आ रही है, लेकिन गुजर गयी मालगाड़ी

Indian Railways News: यात्रीगण ! कृपया ध्यान दें. 18624 हटिया-पटना एक्सप्रेस कुछ ही देर में प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली है. रांची रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम को ये अनाउंसमेंट होते ही यात्री काफी खुश दिखे, लेकिन ट्रेन की जगह रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी गुजर गयी. इससे यात्री काफी निराश दिखे.

By Guru Swarup Mishra | September 19, 2022 8:50 PM

Indian Railways News: यात्रीगण! कृपया ध्यान दें. 18624 हटिया-पटना एक्सप्रेस (Hatia Patna Express ) कुछ ही देर में प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली है. रांची रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम को ये अनाउंसमेंट होते ही यात्री काफी खुश दिखे. रांची से पटना जाने वाले यात्री अनाउंसमेंट के साथ ही सफर के लिए तैयार गए, लेकिन ट्रेन की जगह रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी गुजर गयी. इससे यात्री काफी निराश दिखे. यात्रियों की मानें, तो अनाउंसमेंट के बाद भी समय पर ट्रेन नहीं पहुंची, बल्कि उसकी जगह मालगाड़ी आयी और गुजर गयी. इस ट्रेन के आने का समय शाम 7.40 बजे है, लेकिन 8 बजने के बाद भी ट्रेन नहीं आई. कुछ देर बाद फिर अनाउंसमेंट होने पर ट्रेन आयी और लोग पटना के लिए रवाना हुए.

रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर अनाउंसमेंट होता है कि यात्रीगण! कृपया ध्यान दें. 18624 हटिया-पटना एक्सप्रेस कुछ ही देर में प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली है. अनाउंसमेंट होते ही यात्री सफर के लिए तैयार हो जाते हैं. इस उत्साह के साथ कि अब ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और वे इस पर बैठकर पटना के लिए रांची से रवाना हो जाएंगे, लेकिन ट्रेन की जगह मालगाड़ी गुजरने से यात्री निराश हो गए. इस ट्रेन के आने का समय शाम 7.40 बजे है, लेकिन 8 बजने के बाद भी ट्रेन नहीं आई और उसकी जगह मालगाड़ी गुजर गयी. इसके बाद फिर अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि कुछ ही देर में ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने वाली है. लंबे समय तक इंतजार करने के कारण यात्री रेलवे स्टेशन पर परेशान दिखे.

Also Read: Jharkhand: राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को दिया विकास का ये मंत्र
यात्रीगण! कृपया ध्यान दें, रांची रेलवे स्टेशन पर hatia patna express आ रही है, लेकिन गुजर गयी मालगाड़ी 2

रांची रेलवे स्टेशन पर कई यात्री सुविधाएं हैं. इसके साथ-साथ कई अव्यवस्थाएं भी हैं. इससे यात्रियों को परेशानी होती है. रांची रेलवे स्टेशन का स्कैनर पिछले कई दिनों से खराब है. जानकारी के अनुसार 1 सितंबर से ही स्कैनर काम नहीं कर रहा है. यात्रियों ने मांग की है कि रांची रेलवे स्टेशन की सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़े.

Also Read: झारखंड में एक पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली फ्री व Solar Power Plant को लेकर क्या बोले सीएम Hemant Soren

Next Article

Exit mobile version