Indian Railways News: रांची रेल डिवीजन में ब्लॉक, इतनी ट्रेनों को कर दिया गया रद्द
Indian Railways News: विकास कार्यों की वजह से रांची रेल डिवीजन में ब्लॉक लिया गया है. इसकी वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं. रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखें.
Indian Railways News: रांची रेल डिवीजन में विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18611 रांची-वाराणसी 16, 20 व 21 दिसंबर को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द
इसके अलावा ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर- हटिया 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची 16 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी. 08196/08195 हटिया-टाटानगर- हटिया मेमू ट्रेन 16 व 19 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी. 08607/08608 हटिया-सांकी- हटिया मेमू ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया मेमू, 18036/18035 हटिया खड़गपुर हटिया एक्सप्रेस और 18175 / 18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी. 08696/08695 रांची- बोकारो-रांची मेमू 16 दिसंबर व 18 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
लोहरदगा-रांची पिस्का तक ही आयेगी
ट्रेन संख्या 08694 लोहरदगा- रांची मेमू ट्रेन 11, 16 व 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. रांची-बनारस आधा घंटा विलंब से जायेगी. 20887 रांची- बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 16 व 20 से 22 दिसंबर तक 30 मिनट विलंब से रवाना होगी.
Also Read
Jamshedpur news. टाटा हटिया समेत सात ट्रेनें रद्द, कइयों के मार्ग बदले, शॉर्ट टर्मिनेट भी की गयी
Chaibasa News : रांची रेल मंडल में ब्लॉक के कारण रद्द रहेंगी 20 ट्रेनें
Jamshedpur News : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें…11 को रद्द रहेगी ये ट्रेनें, कई शॉर्ट टर्मिनेट